कबीरधाम जिले के खैरबनाकला, राजानवागांव एवं दामापुर, अतरियाखुर्द को कंटेनमेंट जोन घोषित

कबीरधाम जिले के खैरबनाकला, राजानवागांव एवं दामापुर, अतरियाखुर्द को कंटेनमेंट जोन घोषित
कवर्धा, सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा ने कबीरधाम जिले के विकासखण्ड बोड़ला अंतर्गत ग्राम खैरबना से एक, राजानवागांव से पांच एवं पंडरिया विकासखंड के ग्राम दामापुर से एक संभावित मरीजों की कोविड-19 के पी.सी.आर. टेस्ट के बाद ग्राम खैरबना, राजानवागांव एवं दामापुर एवं अतरियाखुर्द क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने तथा इस पर नियंत्रण के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत कंटेन्मेंट जोन के लिए प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार विभिन्न गतिविधियॉं निर्धारित हैं। कंटेन्मेंट जोन में गतिविधियां में सख्त परिधि नियंत्रण, प्रवेश एवं निर्गमन केन्द्र की स्थापना, आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं तथा आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, बिना जांच के किसी भी व्यक्ति एवं परिवहन सुविधा प्रतिबंधित, कन्टेंमेंट जोन में बाहर आने एवं जोन से बाहर जाने वाले व्यक्तियों का विस्तृत जानकारी संधारण करने के लिए कहा गया है। कन्टेंमेंट जोन पर इस कार्यालय से जारी आदेश अनुमति, छूट, लागू नहीं होंगे। इन सभी निर्धारित गतिविधियों पर सर्व संबंधित विभाग निगरानी, कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100