Uncategorized

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक नक्सल हिंसा पीड़ित परिवारों से मिले  बस्ती पहुंचकर लोगों से हुए रूबरू

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक नक्सल हिंसा पीड़ित परिवारों से मिले 
बस्ती पहुंचकर लोगों से हुए रूबरू
नारायणपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
. कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग ने आज सवेरे नक्सल हिंसा पीड़ित परिवारों से मिले, लोगों से रूबरू हुए। उन्होंने नक्सल पीड़ित परिवारों की समस्या और बीमार व्यक्तियों के हाल-चाल की जानकारी ली। कलेक्टर श्री
सिंह ने जरूरी मूलभूत सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। दोनांे जिला आला अधिकारियों ने सिंगोड़ीतराई वार्ड के गुडरीपारा, शांति नगर, में भ्रमण कर वहां के लोगों की समस्याओं का जायजा लिया, पानी, बिजली, सड़क, उपस्वास्य केन्द्र आदि का भी अवलोकन किया। 
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बस्ती के लोगों ने सामूहिक रूप से मूल दस्तावेज, राशन कार्ड, नाम परिवर्तन, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, जॉब कार्ड और बैंक खाता समस्या को लेकर अवगत कराया। उन्होंने सभी जायज मांगों को जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। दोनों अधिकारियों ने पेड़ के नीचे बैठकर प्राप्त आवेदनों के जल्द निराकरण की बात कही। इसके साथ ही कलेक्टर ने लोक सेवा केन्द्र शिविर लगाने और महीने में एक बार लोगो ंके स्वास्थ्य परीक्षण की भी बात कही। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर इनका निराकरण किया जायेगा। दोनों अधिकारियों को देखकर गुडरीपारा के वासियों के चेहरे पर खुशी की झलक साफ दिखी। पुलिस अधीक्षक ने कुछ बच्चों को बिस्किट, चॉकलेट भी दिये। उन्होंने कोरोना से बचाव व रोकथाम की जानकारी दी। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि साहू, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रविकांत घ्रुर्वे, नगर पालिका अधिकारी श्री अजय लाल सिंह, तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा सहित वार्ड पार्षद श्रीमती जयंती जैन के अलावा करूणा फांउडेंशन संस्था के सदस्य भी साथ थे। 
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button