छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा नही लडूंगा लोकसभा चुनाव

किया ब्रिटिश युगीन बस्तर काकिया विमोचन

भिलाई। सिविक सेंटर स्थित आईसीएआई भवन में रविवार को सुबह गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने डॉ. सुजाता दास द्वारा लिखित पुस्तक ब्रिटिश युगीन बस्तर का विमोचन किया। इस दौरान मुख्यअतिथि ताम्रध्ज साहू ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। हमें इतिहास को नहीं भूलना चाहिए। अपने पुराने इतिहास की जानकारी लोगों को ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए। इस दौरान लेखिका सुजाता दास को बधाई दी। कार्यक्रम पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वे आने वाले लोकसभा चुनाव में स्वयं चुनाव नहीं लड़ेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकत्र्ता बूथ स्तर से लेकर मैनेजमेंट तक की तैयारी में जुट गया है। उन्होने कहा कि हाल ही में विधानसभा का चुनाव जीती है। उससे कार्यकत्र्ता काफी खुश है। इस खुशी में आने वाले लोस चुनाव को हमें जीतना है। प्रदेश में नक्सली मामले के प्रश्न पर उन्होने कहा कि लगातार फोर्स नक्सलियों से मुकाबला कर रही है और वे नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे है। अभी हाल में ही 10-12 नक्सली ढेर भी हुए है। नक्सलियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुरातत्व मामले में उन्होने कहा कि उनके संरक्षण के लिए अप्रैल के बाद नए सिरे से कार्य होगा। कार्यक्रम में आईजी रतनलाल डांगी, डॉ.एम.ए. खान रमेन्द्रनाथ मिश्र, एसपी प्रखर पांडे, केशवबंटी हरमुख समेत अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button