Uncategorized

करोड़ों का स्टॉप डेम 3 साल में हुआ उपयोगहीन

।। करोड़ों का स्टॉप डेम 3 साल में हुआ उपयोगहीन ।।

।। कुंडा न्यूज़ सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

विधानसभा क्षेत्र पंडरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत हथमुड़ी में 2016- 17 में निर्मित लगभग तीन करोड़ का स्टॉप डेम पंडरिया कुंडा क्षेत्र के जीवन रेखा कही जाने वाली हाफ नदी में छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग द्वारा

 

बनाया गया था। जिसके बनते ही समीपस्थ ग्राम अखरा, खम्हरिया, हथमुड़ी केसली, गूँजहेटा, केसलमरा आदि के नदी किनारे पाल में सब्जी भाजी लगाकर जीवन यापन करने वाले गरीब परिवारों के लिए एक बहुत बड़ी स्वप्नर लेकर आया ,लेकिन महज 3 साल में स्टॉप डेम का दो गेट लीकेज होकर लगातार पानी का बहाव होने से डेम में उपयोग करने लायक पानी नहीं रुक रहा है ।
पानी का गहराई अधिकतम एक से दो फुट होने के कारण मवेशियों एवं पशुओं के द्वारा इसे मैला कर दिया जा रहा है जिससे आसपास के जनता इस पानी का उपयोग नहाने धोने के रूप में नहीं कर पा रहे हैं, एवं नदी किनारे सब्जी भाजी उगाने वाले परिवारों के लिए भी यह पानी पर्याप्त नहीं है एवं जैसा कि आशा किया गया था उक्त स्टाफ में लगातार पानी के भराव से पानी का समस्या दूर हो जाएगा मवेशियों के पीने एवं धोने के लिए भी पर्याप्त मात्रा में पानी रहेगा जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। इसकी शिकायत हथमुड़ी सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी ने जल संसाधन विभाग खंड पंडरिया में मौखिक रूप कई बार एवं लिखित रूप से दो से तीन बार कर चुका है जिस पर संबंधित विभाग इसकी सुध नहीं ले रही है साथ ही साथ हाफ नदी में बरसात के दिनों में बाढ़ आता है तब इसका तेज बहाव होने के कारण भी गेट एवं गेट में लगे चूड़ीदार लोहे की राट हर बरसात के बाढ़ के बाद बेंड हो जाता है। जिसका भी संबंधित विभाग एवं शासन द्वारा सुध नहीं ली जा रही है इसलिए यहां पर छलनी में पानी इकट्ठा करने वाली चरितार्थ दिखाई दे रही है , शासन प्रशासन के द्वारा करोड़ों खर्च कर आसपास के ग्रामों के गरीब परिवार एवं बाशिंदों के लिए शासन के द्वारा दिखाए गए सपना आज झूठा साबित हो रहा है ग्राम पंचायत हथमुड़ी के सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी ने इसके लिए अपने स्तर में अनेक प्रयास भी किया है लेकिन संबंधित जल संसाधन विभाग खंड पंडरिया के द्वारा इसका उचित देखभाल नहीं किया जा रहा है ।।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button