छत्तीसगढ़

कवर्धा के पास अनियंत्रित ट्रक ने मजदूरों को कुचल दिया है। अनियंत्रित ट्रक में ये मजदूर आ गए है।



सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला 02 Jun 2020
कवर्धा। कवर्धा के पास अनियंत्रित ट्रक ने मजदूरों को कुचल दिया है। अनियंत्रित ट्रक में ये मजदूर आ गए है। इस हादसे में 4 मजदूर घायल हो गए हैं और 2 की हालात गंभीर है।
आपको बता दें की यह घटना चिल्फ़ी थाना के ग्राम भोथि के पास के घाटी की है। जहां अनियंत्रित ट्रक ने मजदूरों को कुचल दिया है। ट्रक ने सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को कुचल दिया है। इस हादसे के बाद रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे में जाम लग गया हैं। पुलिस भी मौके पर पहुंच गइ हैं।
चिल्फ़ी उपस्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया था हालात गंभीर होने से बोड़ला रेफर कर दिया गया वहाँ भ हालत गंभीर को देखते हहुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ला से जिला अस्पताल कवर्धा रेफर कर दिया गया है

Related Articles

Back to top button