बस्तर जिले में सोमवार को तीसरी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-जगदलपुर- राजा ध्रुव- बस्तर जिले में सोमवार को तीसरी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है शहर की एक युवती का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने बस्तर में अलर्ट जारी कर दिया है। और युवती के निवास के आसपास 3 किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया है। युवती शहर के अंबेडकर वार्ड की रहने वाली है इसे देखते हुए कल रात को ही इस एरिया को पुलिस ने सील कर दिया है। शहर का यह पहला कंटेनमेंट जोन है। युवती ने शहर के MPM अस्पताल में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया था उस अस्पताल को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, और उस अस्पताल की ओपीडी के संचालन पर भी रोक लगा दी गई है। साथ ही अस्पताल के डॉक्टर्स समेत स्टॉफ के भी सैंपल लिए जा रहे हैं। जगदलपुर सीएसपी का कहना है कि जितने भी लोग युवती के कॉंटेक्ट में आए थे उन सभी की डिटेल्स खंगाली जा रही है। इधर कंटेनमेंट जोन की तरफ आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित की गई है। बताया जा रहा है कि युवती किसी बीमारी से पीड़ित है और उसका इलाज MPM अस्पताल में चल रहा था जिसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया था और वहां जांच के दौरान युवती का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। फ़िलहाल MPM अस्पताल को भी कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। और वहां के डॉक्टर्स और स्टाफ का भी परीक्षण किया जा रहा है।कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि वे घर में रहे। सावधानी बरतें।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100