देश दुनिया

कोरोना संकट के बीच असम में लैंडस्लाइड, कम से कम 20 लोगों की मौत | amid covid 19 pandemic landslides in different parts of assam people died and injured | nation – News in Hindi

कोरोना संकट के बीच असम में लैंडस्लाइड, कम से कम 20 लोगों की मौत

लैंडस्लाइड में मरने वालों में 8 बच्चे भी शामिल हैं (PTI-फाइल फोटो)

न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक, साउथ असम (Assam) के करीमगंज, सिल्चर और हिलाकांडी में लैंडस्लाइड (Landslides) हुई है. मरने वालों में 8 बच्चे भी शामिल हैं. घायलों के लिए एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं.

नई दिल्ली. कोरोना महामारी (Covid Pandemic) के बीच असम (Assam) के कई इलाकों में लैंडस्लाइड (भू-स्खलन) हुई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस दौरान कम से कम 20 लोगों के मरने की खबर है. जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे  हैं.

न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक, दक्षिणी असम के बराक घाटी क्षेत्र में भारी बारिश के कारण करीमगंज, सिल्चर और हैलाकांडी में लैंडस्लाइड हुआ. इस दौरान हैलाकांडी में 7 और करीमगंज जिले में 6 लोगों की मौत हुई है. ज्यादातर मृतक दक्षिणी असम के तीन अलग-अलग जिलों में तीन अलग-अलग परिवारों से हैं.

मरने वालों में 8 बच्चे शामिल हैं. फिलहाल लाशों को निकालने के का काम जारी है. घायलों के लिए एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं.

दूसरी ओर, असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल ने लैंडस्लाइड की घटनाओं पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने जिला प्रशासन और एसडीआरएफ को रेस्क्यू बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि असम के कुछ हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. कई जिलों में बाढ़ भी आ गया है. ऐसे में रास्ते बंद हो गए हैं, जिससे कई जगह संपर्क नहीं हो पा रहा. लिहाजा रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है.

ये भी पढ़ें:- मुंबई के इतिहास में पहली बार कहर ढाएगा समुद्री तूफान?

Cyclone Nisarga : जानिए, कितना खतरनाक है चक्रवाती तूफान निसर्ग, मौसम विभाग ने जारी किया है रेड अलर्ट, 10 खास बातें

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: June 2, 2020, 1:32 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button