छत्तीसगढ़

कोंडागाँव पुलिस: सेवा निवृत्त आरक्षक बलवंत मौर्य को दी गई विदाई

कोंडागाँव, 02 जून 2020- पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डगांव में रक्षित केंद्र, जिला कोण्डागांव में पदस्थ बलवंत कुमार मौर्य 01 जून को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त हुए, जिन्हें औपचारिक विदाई दी गई। बलवंत कुमार मौर्य दिनांक 01.10.1981 को आरक्षक (जीडी) के पद में भर्ती होकर जिला बस्तर, नारायणपुर एवं कोण्डागांव के विभिन्न थानों में पदस्थ होकर पूरी ईमानदारी व लगन से कार्यरत रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।

पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव बालाजी राव द्वारा सेवा निवृत्त हुए आरक्षक बलवंत कुमार मौर्य को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर उन्हे भावभीनी विदाई दी गई तथा बलवंत के सेवा अवधि व उनके द्वारा किये गये कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना की गई। सेवा निवृत्ति उपरान्त प्राप्त होने वाली सम्पूर्ण देय स्वत्वों के त्वरित निराकरण कर यथाशीध्र भुगतान करने हेतु अधीनस्थों को निर्देश दिये गये। विदाई समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनंन्त कुमार साहू, अनु0अधि0 पुलिस कोण्डागांव श्रीमती निकिता तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्रीमती अंजली गुप्ता , रक्षित निरीक्षक रमेश चन्द्रा, बलवंत कुमार मौर्य के दोनों पुत्र कृष्णानंद मौर्य (शिक्षक), योगेश मौर्य तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोंडागांव में कार्यरत समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

http://sabkasandesh.com/archives/55471

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button