छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
हडड़ी गोदाम क्षेत्र में भारी गंदगी, कभी भी फैस सकता है डेंगू और मलेरिया बिमारी
BHILAI । नगर निगम भिलाई के वार्ड 5 के कृष्णा नगर में बने हड्डी गोदाम के आसपास भारी गन्दगी का आलम है, नालियों की सफाई नही हो रही है। जिससे क्षेत्र में अत्यधिक गंदगी है और नालियों से उठने वाले दुर्गंध के कारण आस पास के लोग बेहद परेशान है। इसके कारण यहां की स्थिति भयावह होने की संभावना बनी हुई है। हाल ही में बारिश का मौसम शुय होने वाला है, इसके कारण यहां कभी भी डेंगु और मलेरिया जैसी बिमारियां फैलने की सम्भावना बनी हुई है।