छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
नवीन राव ने हिमचल प्रदेश में छत्तीसगढ के अलग अलग जगहों के फंसे 21 श्रमिकों को पहुंचाया सकुशल उनके गांव
DURG । विश्व मानवाधिकार परिषद दुर्ग जिला अध्यक्ष नवीन राव के निंरतर प्रयासों से छत्तीसगढ़ से काम करने गये युवा श्रमिक जो हिमाचल प्रदेश के कैलाश विहार ग्राम भद्दी जिला सोलन स्थित महालक्ष्मी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कोरोना लाकडाउन में फंसे छत्तीसगढ के युवा श्रमिक जो छत्तीसगढ राज्य के रहनेवाले ग्राम बेलगहना, कोंचरा, चना डोगंरी, कोटमीखुर्द, मिटठू नवागांव, पूडू, कोडाऱ, जिला बिलासपुर एवम जशपुर कोरबा रायगढ जिला के रहनेवाले 21 युवा श्रमिकों को बसों के माध्यम से सह कुशल छत्तीसगढ उनके गृह ग्राम लाकर सभी युवा श्रमिकों को उनके अपने अपने गांव के क्वारंटाइन सेंटर में रखवाया गया।