भिलाईतीन चरौदा निगम क्षेत्र के लोग भी बिना फाईन के 7 जून तक कर सकते हँ संपत्तिकर जमा
BHILAI । नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा क्षेत्र के रहने वाले लोग अब अपना संपत्तिकर बिना फाईन के 7 जून तक जमा कर सकते है। नगरीय निकाय विभाग ने प्रदेश के सभी निकायों में संपत्ति कर बिना जुर्माना के जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक घोषित की थी लेकिन लॉकडाउन में लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए नगरीय निकाय ने बिना अधिभार के संपति कर जमा करने की अंतिम तिथि बढा़कर अब 7 जून कर दिया है। अब भिलाई तीन चरोदा निगम क्षेत्र के रहवासी 2019-20 का संपत्तिकर निगम कोष में रविवार 7 जून तक कर सकते हैँ। निगम ने संपत्तिकर दाताओं के लिए कर जमा करने हेतु अलग-अलग वार्डवार कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है। आम नगारिकों को संपतिकर राशि की भुगतान में फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा, साथ ही सभी करदाताओं से अनुरोध
BHILAI । नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा क्षेत्र के रहने वाले लोग अब अपना संपत्तिकर बिना फाईन के 7 जून तक जमा कर सकते है। नगरीय निकाय विभाग ने प्रदेश के सभी निकायों में संपत्ति कर बिना जुर्माना के जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक घोषित की थी लेकिन लॉकडाउन में लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए नगरीय निकाय ने बिना अधिभार के संपति कर जमा करने की अंतिम तिथि बढा़कर अब 7 जून कर दिया है। अब भिलाई तीन चरोदा निगम क्षेत्र के रहवासी 2019-20 का संपत्तिकर निगम कोष में रविवार 7 जून तक कर सकते हैँ। निगम ने संपत्तिकर दाताओं के लिए कर जमा करने हेतु अलग-अलग वार्डवार कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है। आम नगारिकों को संपतिकर राशि की भुगतान में फिजिकल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करना होगा, साथ ही सभी करदाताओं से अनुरोध कार्यालय नगर पालिक निगम में भिलाई-चरौदा में मास्क लगाकर ही प्रवेश करें।
कार्यालय नगर पालिक निगम में भिलाई-चरौदा में मास्क लगाकर ही प्रवेश करें।