छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटरों का भौतिक परीक्षण

BHILAI । महापौर एवं विधायक देवेन्द्र यादव के निर्देश पर लक्ष्मीपति राजू पार्षद एंव अध्यक्ष खाद्य, लोक स्वास्थ्य एंव स्वच्छता विभाग नगर निगम द्वारा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटरों का अवलोकन किया गया। इन क्वॉरेंटाइन सेंटरों में दूसरे प्रदेशों से आये प्रवासी मज़दूरों एंव दूसरे राज्यों से आए छत्तीसगढ़ नागरिकों को भिलाई के विभिन्न स्थानों पर क्वारंटाइन किया गया है। कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए, उन सभी केन्द्रों का दौरा कर वहाँ की स्थिति से एवं प्रवासी मजदूरों को दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन किया गया साथ ही सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश भी स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित कर्मचारियों को दिए। क्वॉरेंटाइन सेंटरों की वस्तु स्थिति से महापौर देवेन्द्र यादव को अवगत कराया गया। इस दौरान नगर निगम भिलाई के स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button