खास खबरछत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ ब्राम्हण युवा परिषद ने किया सम्मानित

सबका संदेश न्यूज़ जिले का सर्वप्रथम सरकारी नियमो के तहत तेज न्यूज़ हमसे जुड़ने संपर्क-9425569117

 

मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ ब्राम्हण युवा परिषद ने किया सम्मानित : नालन्दा परिसर का नामकरण स्वर्गीय महादेव प्रसाद पांडेय के नाम पर करने जताया आभार
मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए सौंपा 21 हजार का चेक

रायपुर, 01 जून 2020

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ ब्राम्हण युवा परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने नालन्दा परिसर का नामकरण स्वर्गीय महादेव प्रसाद पांडेय के नाम पर कर उनकी स्मृति चिरस्थायी करने हेतु श्री बघेल का आभार जताया और सम्मान स्वरूप उन्हें प्रशस्ति-पत्र भेंट किया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में कोरोना महामारी से पीड़ितों की मदद की लिए 21 हजार का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री महादेव प्रसाद पांडेय छत्तीसगढ़ के माटी-पुत्र थे। देश की आजादी के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है। इस अवसर पर श्री विकास तिवारी, श्री विक्रम शर्मा, श्री सागर शर्मा, श्री आयुष शुक्ला सहित छत्तीसगढ़ ब्राम्हण युवा परिषद के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button