छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दस मंडल में कमल ज्योति संकल्प कार्यक्रम

भिलाई। भाजपा भिलाई जिला द्वारा कमल ज्योति संकल्प कार्यक्रम दिनांक 26 फरवरी दिन मंगलवार को जिला के दस मंडलों में आयोजित की जा रही है। प्रत्येक मंडल में दो कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता करने वालों का नाम तय कर लिया गया है। उक्त कार्यक्रम के जिला प्रभारी प्रिति जाधव एवं जिला सह-प्रभारी सीता मिश्रा के नेतृत्व में सम्पन्न होना है। जिलाध्यक्ष राजमहंत सांवलाराम डाहरे ने जिला के सभी महिला मोर्चा, युवा मोर्चा मंडल पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी सहित पार्टी के सभी प्रकोष्ठ प्रकल्प के कार्यकर्ताओं से  उपस्थित रहनें की अपील की है। कार्यकर्ता, कमल एवं रंगोली बनाकर कमलदीप प्रज्जवलित करेगें। विधानसभावार प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, जिसमें वैशाली नगर विधानसभा से पूनम शुक्ला एवं उमा देवांगन, भिलाई नगर विधानसभा से मंजूषा साहू एवं रमा साहू, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से अनिता कुलश्रेष्ठ एवं कंचन सिंह, अहिवारा विधानसभा से रामप्यारी वर्मा, सुषमा जेठानी, पाटन विधानसभा से सुनीता कुर्रे एवं ममता बंजारे को प्रभारी बनाया गया है। कार्यक्रम सभी मंडलों में संध्या 6 बजे से 8ः30 बजे तक सम्पन्न होगें। उक्त जानकारी कमल ज्योति संकल्प कार्यक्रम के जिला प्रभारी प्रिति जाधव ने दी।

Related Articles

Back to top button