छत्तीसगढ़

डभरा थाने के अंतर्गत जुआ खेलते सात जुआरी पकड़े गए 106070 रुपए बरामद।

जांजगीर –
अजय शर्मा रिपोर्ट न्यूज़:-डभरा थाने के अंतर्गत जुआ खेलते सात जुआरी पकड़े गए 106070 रुपए बरामद।सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

जांजगीर-चांपा:- जांजगीर चांपा जिले के अंतर्गत डभरा थाने के आसपास के गांव के खेतों में चल रहे जुआ खेलने की बार-बार मिल रही शिकायत पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्रीमती पारुल माथुर (भा पु से) एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह, संतोष कुमार महतो एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर डभरा श्री बी. एस .खुंटिया के द्वारा लॉक डाउन के मद्देनजर अवैध शराब बिक्री, जुआ,सट्टा की प्रभावी रोक थाम हेतु लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तारतम्य में मुखबिर से मिली सूचना पर की लॉकडाउन का उलंघन कर कुछ लोग इक्कठा होकर ग्राम केनापाली खार में रूपए पैसे का दाव लगाकर ताश से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना डभरा एवं थाना सक्ती से संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी कन्हैया बरेठ पिता वेदराम ग्राम कांसा,न्यूराज पिता कामेश्वर ग्राम खरकेना,देवेन्द्र पिता बाबूलाल पटेल ग्राम खरकेना,संतोष चौहान पिता खोलभारा ग्राम बडेमुढ़पार,लक्ष्मी प्रसाद पिता गोपीनाथ देवांगन ग्राम रशीपुर,ताराचंद पटेल पिता राधा बोला ग्राम बरदापुटी,गनपत दास महंत ग्राम बड़े मुड़पार को जुआ खेलते पकड़ा गया जुआ फड़ एवं आरोपीयों के पास से कुल 106070/- रू नगदी ,10 नग मोटर सायकल, 08 नग मोबाइल फोन को जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 188,269,270,भादवि 03 महमारी अधिनियम ,13 जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button