Exclusive: गृहमंत्री अमित शाह ने चीन, NRC, CAA, प्रवासी मजदूरों सहित हर सवाल का दिया जवाब, 10 खास बातें । | nation – News in Hindi
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)
इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री न केवल सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया बल्कि उन्होंने तमान वर्तमान चुनौतियों और मुद्दों पर सरकार की नीतियों के बारे में भी बात की.
इस दौरान उन्होंने न केवल सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया बल्कि उन्होंने तमान वर्तमान चुनौतियों और मुद्दों पर सरकार की नीतियों के बारे में भी बात की. ये हैं केंद्रीय गृह मंत्री के साथ बातचीत के वे दस बिंदु जो सबसे खास रहे-
1. कोरोना वायरस पर बातचीत के दौरान गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना के खिलाफ मोदी जी के नेतृत्व में जो रणनीति बनी उस पर विस्तार से बात करूंगा. दिया जलाओ और घंटी बजाओ, कोरोना वॉरियर सम्मान के साथ पीएम मोदी ने अपने यहां लोगों को रणनीतिक रूप से इसके लिये तैयार किया. भारत में प्रति लाख आबादी पर 12.6 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जबकि दुनिया में 77.6 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. पूरी दुनिया की तुलना में हमने इसे बहुत अच्छे से कंट्रोल किया है. जब तक टीका या दवाई नहीं ढूंढ़ी जाती तब तक इस महामारी के साथ जीने की हालत डालनी पड़ेगी.
2. प्रवासी मजदूरों के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि ऐसा कहना उचित नहीं है कि सरकार ने लॉकडाउन में जल्दबाजी की. ऐसा होता तो भगदड़ मच जाती. उस समय हमारी टेस्टिंग, क्वारंटाइन व्यवस्था अच्छी नहीं थी. हमने अगले 2 महीनों में इन सुविधाओं की व्यवस्था की. 11 हजार करोड़ रुपये राज्य सरकारों को खाना खिलाने के लिये दिये गये.3. प्रवासी मजदूरों को घर भेजे जाने पर केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा- पहले बस सेवा शुरू की गई जिससे 41 लाख श्रमिक भेजे गये.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: June 1, 2020, 8:58 PM IST