देश दुनिया

DRDO ने बनाई अल्‍ट्रा स्‍वच्‍छ यूनिट, कपड़ों और इलेक्‍ट्रॉनिक सामान को करती है वायरस मुक्‍त | DrDo Developes ultra swachh disinfection unit for PPE electronics, fabrics covid 19 coronavirus | nation – News in Hindi

DRDO ने बनाई 'अल्‍ट्रा स्‍वच्‍छ' यूनिट, कपड़ों और इलेक्‍ट्रॉनिक सामान को करती है वायरस मुक्‍त

डीआरडीओ ने वि‍कसित की यूनिट.

‘अल्‍ट्रा स्‍वच्‍छ’डिसइंफेक्‍शन यूनिट (Ultra Swachh disinfection unit) में पीपीई सूट, कपड़े और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स आइटम रखकर उन्‍हें वायरस मुक्‍त किया जा सकता है. इन यूनिट का इस्‍तेमाल कई सरकारी कार्यालयों में भी हो रहा है.

नई दिल्‍ली. दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के खतरे के बीच इसको मात देने के लिए विभिन्‍न उपकरण विकसित करने का काम चल रहा है. कई देश इसकी वैक्‍सीन भी खोजने में जुटे हैं. इस बीच भारत के डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन (DRDO) ने एक ‘अल्‍ट्रा स्‍वच्‍छ’ नाम से डिसइंफेक्‍शन यूनिट (Ultra Swachh disinfection unit) बनाई है. इसमें पीपीई सूट, कपड़े और इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स आइटम रखकर उन्‍हें वायरस मुक्‍त किया जा सकता है. इन यूनिट का इस्‍तेमाल कई सरकारी कार्यालयों में भी हो रहा है.

डीआरडीओ इससे पहले भी कई ऐसे उत्‍पाद बना चुका है, जिनके इस्‍तेमाल से कोरोना वायरस को वस्‍तुओं पर खत्‍म करके उन्‍हें डिसइंफेक्‍ट किया जा सकता है. डीआरडीओ ने इससे पहले यूवी ब्‍लास्‍टर नाम से एक टावर बनाया था. उसे कमरे में रखकर उसके अंदर से वायरस को खत्‍म किया जा सकता है.

 

इसके अलावा डीआरडीओ ने यूवी चैंबर भी बनाया था. दराजनुमा इस चैंबर में भी अल्ट्रावायलेट किरणों के जरिये इसमें रखी वस्‍तुओं को कोरोना वायरस से मुक्‍त किया जा सकता है. बता दें कि देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1.90 लाख केस सामने आ चुके हैं. साथ ही अब तक 5394 लोगों की जान इसके कारण जा चुकी है. वहीं 91,819 लोग कोरोना वायरस को मात देकर घर जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें :



Source link

Related Articles

Back to top button