देश दुनिया

कैबिनेट की बैठक जारी, किसानों के लिए हो सकते हैं ये बड़े ऐलान- cabinet likely to approve the MSP of kharif Crop including Paddy cotton and Maize | business – News in Hindi

कैबिनेट की बैठक जारी, किसानों के लिए हो सकते हैं ये बड़े ऐलान

CNBC-आवाज़ को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट की बैठक में धान, कपास और मक्का सहित खरीफ फसल के मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) को मंजूरी देने की संभावना है.

CNBC-आवाज़ को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट की बैठक में धान, कपास और मक्का सहित खरीफ फसल के मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) को मंजूरी देने की संभावना है.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक जारी है. CNBC-आवाज़ को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट की बैठक में धान, कपास और मक्का सहित खरीफ फसल के मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) को मंजूरी देने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट  MSME के आकार के साथ  क्षमता के विस्तार के लिए फंड ऑफ फंड्स की बनाने की मंजूरी देने की घोषणा कर सकती है. इसके लिए सरकार 50,000 करोड़ रुपए की इक्विटी दे सकती है. फंड ऑफ फंड्स की स्थापना 10,000 करोड़ रुपए के फंड के साथ की जाएगी.

बता दें कि पिछले महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने कहा था कि सरकार ने फंड ऑफ फंड्स के जरिये एमएसएमई में 50,000 करोड़ का इक्विटी इन्फ्यूज़न करेगी. इससे एमएसएमई के आकार और क्षमता को बढ़ाने में सहायता मिलेगी.  एमएसएमई को परिभाषित करने के लिये निवेश की सीमा को भी 25 लाख से 1 करोड़ कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Lockdown 5.0: आम आदमी को लगा बड़ा झटका, 110 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर

17 फसलों की MSP बढ़ाने की सिफारिशकोरोना वायरस संक्रमण के बीच केंद्र सरकार किसानों को राहत देने की तैयारी कर रही है. केंद्र सरकार खरीफ फसल की खरीदारी के लिए MSP बढ़ाने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में कमीशन फॉर एग्रीकल्चरल कॉस्ट्स एंड प्राइसेज ने अपनी सिफारिशें सौंप थी. CAPC ने खरीफ की 17 फसलों की एमएसपी बढ़ाने की सिरफारिश की थी. इसमें धान की फसल सबसे प्रमुख है. सीएसीपी ने धान ग्रेड ए की एमएसपी को 2.9 फीसदी बढ़ाकर 1888 रुपए प्रति क्विंटल करने की सिफारिश की है. अगर सीएपीसी की सिफारिश को कैबिनेट की मंजूरी मिलती है तो धान की एमएसपी में 53 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हो जाएगी. वहीं सामान्य धान की MSP को 1815 रुपए से बढ़ाकर 1868 रुपए प्रति क्विंटल करने की सिफारिश की है. इसी प्रकार कपास की MSP 260 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की सिफारिश की गई थी.

कैबिनेट की बैठक में अगर खरीफ फसलों की एमएसपी बढ़ाने को मंजूरी मिलती है तो कोरोना काल में किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.

शुगर सेक्टर के लिए राहत पैकेज देने का प्रस्ताव कैबिनेट के एजेंडे में शामिल नहीं. अगर बैठक के दौरान प्रस्ताव पेश हो जाए तो अलग बात है.

(लक्ष्मण रॉय, इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर- CNBC आवाज़)

ये भी पढ़ें- खाते में नहीं आए पीएम किसान स्कीम के पैसे तो यहां करें कॉल, तुरंत बन जायेगा काम

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: June 1, 2020, 1:06 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button