Uncategorized

गुड़ाखू और गुटखा बना कमाई का जरिया बड़े पैमाने पर ब्लैक मेलिंग गरियाबंद जिले में महासमुंद धमतरी ओडिशा और गोबरा नवापारा से बेधड़क हो रही सप्लाई

 गरियाबंद

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

गुड़ाखू और गुटखा बना कमाई का जरिया बड़े पैमाने पर ब्लैक मेलिंग गरियाबंद जिले में महासमुंद धमतरी ओडिशा और गोबरा नवापारा से बेधड़क हो रही सप्लाई

गरियाबंद। जिले में लॉक डाउन के कारण के कारण भले ही सभी का व्यापार व्यापार मंदा चल रहा हो लेकिन गुड़ाखू और गुटका बेचने वालों का व्यापार इन दिनों बड़ी तेजी में है व्यापार की भाषा में जिसे एक का चार बनाना कहा जाता है वही स्थिति आजकल गुड़ाखू और बुटके बेचने वालों की है फिर चाहे वे इस व्यापार से जुड़े बड़े व्यापारी हो या छोटे दुकानदार प्रति बंधित होने के बावजूद भी अभी मनमाफिक मुनाफे के साथ जीला प्रशासन की नाक के नीचे बेधड़क होकर व्यापार कर रहे हैं

इस व्यापार से जुड़े जानकारों की माने तो गरियाबंद जिले में गुड़ाखू और गुटखा बनने की कोई फैक्ट्री नहीं है लेकिन उनके बावजूद भी आसपास के जिलों यह दोनों पदार्थ जिले में आसानी से पहुंच रहे हैं फिगेश्वर और छुरा का इलाका महासमुंद से रिकवर हो रहा है राजिम पांडुका और गरियाबंद तक का इलाका धमतरी की नगरी से देवरा उड़ीसा के कब्जे में है

आसपास के थोक व्यापारी इलाकों के बड़े व्यापारियों को थोक में माल सप्लाई कर रहे हैं जानकारों की माने तो एक गाड़ी माल बिकनी में गरियाबंद के किसी भी बड़े व्यापारी को 3 से 4 घंटे लगता है जानकारी या भी है कि एक गाड़ी में 8 से दस लाख रुपए कमाई हो जाता है खबर यह भी है की 8 से 10 लाख की कमाई से कुछ भेट पूजा के फल स्वरुप चढ़ा उत्तरी भी चढ़ाई जाती है

ऐसा नहीं है कि जिला प्रशासन द्वारा गुड़ाखू और गुटका बेचने वालों पर कार्यवाही नहीं की गई बल्कि समय-समय पर जिले के सभी बड़े शहरों में कार्यवाही होती रही है वैसे जिला प्रशासन की कार्यवाही हमेशा सवालों के घेरे में भी रही है क्योंकि प्रशासन द्वारा अब तक केवल गिनी चुनी बड़ी कार्यवाहीयो को अंजाम दिया गया है अधिकांश कार्यवाही या छोटे दुकानदारों पर ही की गई है बड़े मगरमच्छों तक जिला प्रशासन के हाथ अब तक नहीं पहुंचे

अब जिला प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है या फिर जिला प्रशासन ऐसे मगरमच्छों पर हाथ डालने से बच रहा है

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button