देश दुनिया

दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिए पाकिस्तान हाई कमीशन के दो कर्मचारी, सेना की कर रहे थे जासूसी | 2 visa assistants caught spying pakistan high commission in delhi | pakistan – News in Hindi

पाकिस्तानी उच्चायोग के 2 वीजा सहायक जासूसी करते रंगे हाथ गिरफ्तार, ISI से जुड़े हैं तार

सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special cell) ने जासूसी करने के आरोप में पाकिस्तान एम्बेसी (Pakistan High Commission) के 2 वीजा असिस्टेंट (Visa Assistants) को हिरासत में लिया है.

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special cell) ने जासूसी करने के आरोप में पाकिस्तान एम्बेसी (Pakistan High Commission) के 2 वीजा असिस्टेंट (Visa Assistants) को हिरासत में लिया है. आबिद हुसैन और ताहिर खान दोनों पाकिस्तान एम्बेसी में वीजा असिस्टेंट के तौर पर कार्यरत है और आईएसआई (ISI operatives) के लिए काम करते हैं. लंबे समय से ये दोनों ही भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे. विदेश मंत्रालय ने उन्हें पर्सनल-नॉन ग्रैटा (Persona-non grata) घोषित किया है और अब दोनों को पाकिस्तान वापस भेज दिया जाएगा.

एजेंसियां कर रही हैं पूछताछ
पिछले काफी वक्त से दिल्ली पुलिस की इन दोनों अधिकारियों पर नजर थी. शक के आधार पर दिल्ली पुलिस ने एक ऑपरेशन चलाया और रंगे हाथ दोनों को हिरासत में लिया. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इन दोनों को पर्सन नॉन-ग्रेटा (अवांछित व्यक्ति) घोषित किया है. अवांछित व्यक्ति घोषित किए जाने के बाद दोनों को 24 घंटे के भीतर भारत को छोड़ना होगा. फिलहाल दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल समेत कई एजेंसियां इन दोनों से पूछताछ कर रही है.

भारत ने जताया कड़ा विरोधपाकिस्तान के चार्ज डे अफेयर के समक्ष भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा के खिलाफ पाकिस्तान के उच्चायोग के इन अधिकारियों की गतिविधियों के संबंध में विरोध दर्ज कराया गया है और वहां के आयोग से सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उनका कूटनीतिक मिशन का कोई भी सदस्य इस तरह की गतिविधियों में शामिल न हो. पाकिस्तान उच्चायोग को दो टूक में कहा गया है कि भारत में रहकर भारत की सुरक्षा के खिलाफ इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पहले भी सामने आ चुके हैं कई मामले
ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने अपने नापाक मनसूबों को पूरा करने के लिए भारत की जासूसी की है. इससे पहले भी पाकिस्तान के जासूस भारत में कई बार पकड़े जा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः-
कितना भयानक है कराची विमान हादसा, दिखा रहे हैं ये 5 वीडियो

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पाकिस्तान से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 31, 2020, 10:32 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button