देश दुनिया

बड़ी खबर: खुलेगा दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर, बिना पास के आवाजाही हो सकेगी Delhi haryana border are now open for all commuters can travell without pass nodss | chandigarh-city – News in Hindi

बड़ी खबर: खुलेगा दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर, बिना पास के आवाजाही हो सकेगी

इससे पहले दिल्ली में लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अपने बॉर्डर सील कर लिए थे.(प्रतीकात्मक चित्र)

सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान लिया गया बड़ा फैसला, अब सूबे में बाजार भी सुबह 9 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे.

गुरुग्राम. अनलॉक 1.0 (Unlock 1.0) के तहत अब हरियाणा सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली से लगती हरियाणा की सभी सीमाओं को खोलने का निर्णया किया गया है. सूबे के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में लॉकडाउन को लेकर हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया. अब केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार अब दिल्ली के साथ लगती हरियाणा की सीमाओं पर सामान्य तौर पर लोग आ जा सकेंगे. ‌इसके लिए किसी भी तरह के पास की जरुरत नहीं होगी.

सुबह 9 से शाम 7 तक खुलेंगे बाजार
वहीं सरकार ने अब फैसला किया है कि हरियाणा में सभी बाजार सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगे. साथ ही इसके लिए कोई ऑड इवन का फॉर्मूला भी नहीं होगा. हालांकि रविवार को सभी बाजारों को बंद करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही 8 जून से धार्मिक स्‍थलों को आम लोगों के लिए खोलने के साथ ही अन्य संस्‍थानों के खोलने की बात पर हरियाणा सरकार केंद्र की अगली गाइडलाइन के अनुसार नियम तय करेगी.

दिल्ली में मामले बढ़े तो किए थे बॉर्डर सीलइससे पहले दिल्ली में लगातार तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने अपने बॉर्डर सील कर लिए थे. शनिवार को अतिआवश्यक कामों से जुड़े लोगों को छोड़ दें तो दिल्ली से आने वाले किसी भी वाहन को हरियाणा में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था. वाहन का प्रयोग कर रहे हर व्यक्ति की आईडी और पास की पुलिस कड़ाई से जांच कर रही थी. इसके कारण दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.

मजदूरों को भी रोका
इससे पहले शुक्रवार को यह खबर आई थी कि दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर हरियाणा  पुलिस ने मजदूरों को रोक दिया. पुलिस दिल्ली से आ रहे मजदूरों को गुरुग्राम में दाखिल नहीं होनें दे रही थी. कई मजदूरों के पास मूवमेंट पास भी था. मजदूरों का आरोप था कि वे साइकिल से जा रहे थे इसलिए उन्हें रोका गया, जबकि बाइक वालों को नहीं रोका जा रहा. इस मामले में गुरुग्राम पुलिस कुछ नहीं बोल रही थी, शुक्रवार को पुलिस केवल इतना कह रही थी कि हम किसी को गुरुग्राम में दाखिल नहीं होने देंगे. चाहे आपके पास कर्फ्यू पास ही क्यों न हो. वही. दिल्ली पुलिस ने सभी मजदूरों को अपने-अपने घर वापस जाने को बोल दिया था.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा में 8 जून से खुलेंगे धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए चंडीगढ़ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 31, 2020, 10:06 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button