छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रिसाली निगम में भी जून में टेक्स जमा करने पर मिलेगा छ: प्रतिशत से अधिक का छूट

RISALI । रिसाली निगम क्षेत्रांतर्गत वार्डों के करदाताओं को माह जून में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 का संपत्तिकर एवं विवरणी जमा प्राप्त करने पर 6.25 प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा।  रविवार को ही वित्तीय वर्ष 2019-20 का अधिभार रहित बकाया राशि जमा करने का अंतिम तिथि पश्चात आज 1 जून से 30 जून तक वर्तमान 2020-2021 का टैक्स एवं विवरणी जमा प्राप्त करने पर भू स्वामियों को 6.25 छूट का लाभ मिलेगा। वहीं 1 जुलाई से 31 जुलाई तक 5 प्रतिशत छूट का लाभ एवं 1 अगस्त से 30 सितंबर तक 4 प्रतिशत छूट तथा 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक 2 प्रतिशत छूट का लाभ भू-स्वामी प्राप्त कर सकेंगे। उक्त हेतु रिसाली निगम की कर वसूली कंपनी स्पैरो सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कार्यालय में अलग से कैश काउंटर की स्थापना की गई है। जहां पर करदाताओं को मुख्य द्वार से सैनेटाइजेशन प्राप्त कर एवं मास्क पहनकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुएं टैक्स जमा करना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Back to top button