छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

खुद अवैध प्लाट में रहने वाले पार्षद किस मुंह से कर रहे है विकास कार्य का विरोध

BHILAI । जामुल नगर पालिका क्षेत्र में मुलभुत सुविधा का विरोध करने वाले पार्षद स्वयं अवैध प्लाट में बने घर में निवास करते हैं । वार्ड  04 के निवासियों ने बताया कि पार्षद दीपक गुप्ता, कविता विश्वाल, राजेन्द्र वर्मा को इतना भी ज्ञात नहीं किस वार्ड में अवैध प्लाटिंग है । जब उक्त वार्डों में भवन निर्माण हो रहा था तब ये पार्षद कुंभकरणीय नींद में सो रहे थे। इनके स्वयं के वार्डों में सड़क नाली बन रहा था तब अवैध प्लाटिंग की बात नहीं आयी । अब विकास कार्यों का विरोध किस मुंह से कर रहे हैं । पूरे जामुल की जनता जानती है कि उक्त पार्षद सिर्फ विरोध करने के नाम पर सार्वजनिक बयान बाजी कर रहे हैं । वार्ड 05, 13, 16, 18 में भी विकास कार्य हुआ है तब इन पार्षदों का मुंह बंद क्यों था । यदि वार्ड 04 में कार्य हो रहा है तो इनको तकलीफ क्यों हो रही है। क्या वार्ड 04 के निवासी इंसान नहीं है । वार्ड 04 के लोगों को भी बिजली, पानी का अधिकार है । वार्ड विरोध के नाम पर घटिया राजनीति बंद करें । जामुल के हर वार्ड में किसी न किसी रूप में विकास हो रहा है । जिसको विरोधी पार्षद गण हजम नहीं कर पा रहे है । प्रस्ताव के अनुरूप ही प्राक्कलन तैयार कर शासन के स्वीकृति अनुसार कार्य कराया जाता है । यदि वार्ड 04 विद्युत सुविधा दी जा रही है तो इन पार्षदों को परेशानी हो रही है । जामुल के लगभग सभी वार्डों में मकान बने हैं । वार्ड 05, 13, 14, 04, 16, 18 में भी रोड नाली बनवाया गया तब इन्होने विरोध नहीं किया । यदि दलगत भावना से ये लोग विरोध कर रहे हैं तो उक्त वार्ड की पार्षद भाजपा से है । अध्यक्ष कांग्रेस से है । जामुल में दलगत भावना से ऊपर उठकर आम जनता के लिए कार्य हो रहा है तो विघ्न संतोषी पार्षद विरोध कर रहे हैं । उक्त पार्षद गण अपने वार्डों के विकास कार्यों में ध्यान दे । वार्ड क्र. 04 के निवासियों को परेशान करने के नियत से बयानबाजी न करें । वार्डवासी कामेश्वर यादव, राहुल, नवीन, भुनेश्वर सोनी ने कहा कि उक्त पार्षद गण सुविधाजनक कार्यों का विरोध न करें और अपने कर्तव्यों पर ध्यान देवें तो बेहतर है । क्या इन पार्षदों को पता नहीं है कि 2015 से ही एवं पूर्व में भी भवन अनुज्ञा मिलने की बाद भवन बनता है तो अवैध प्लाट कैसे हो गया । पहले नियमों की जानकारी विधीवत ले ले फिर बयान बाजी करें ।

Related Articles

Back to top button