छत्तीसगढ़

लोक निर्माण विभाग के बनाए ब्रिज का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- रिंग रोड एक पर ब्लैक स्पॉट बनकर उभरे भाठागांव चौक और कुशालपुर चौक पर नए ब्रिज से रविवार से ट्रैफिक रफ्तार पकड़ेगा। लोक निर्माण विभाग के बनाए ब्रिज का लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। क्षेत्रीय विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। भाठागांव-टिकरापारा फ्लाई ओवर तथा कुशालपुर-चंगोराभाठा फ्लाई ओवर का शुभारंभ होने से रिंग रोड में दबाव कम होगा। नेशनल हाइवे होने के कारण इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बहुत रहता है। ऐसे में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कुशालपुर, चंगोराभाठा, भाठागांव, टिकरापारा, राजेन्द्र नगर, प्रोफेसर कालोनी, पुरानी बस्ती, राधास्वामी नगर आदि क्षेत्रों के लोगों को सड़क पार करने में भारी परेशानी होती है। दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप हमने इन फ्लाईओवर का निर्माण कराया है। राजेंद्र नगर फ्लाईओवर का उद्घाटन विधानसभा चुनाव के पूर्व हो गया था, परंतु अपूर्ण होने की वजह से इनका शुभारंभ नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर बनने से रायपुर के लाखों लोगों को सहूलियत होगी।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करें-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button