छत्तीसगढ़

श्रमिक स्पेशल ट्रेनः 29 मई तक 19 हजार 502 यात्री अपने गृह जिला पहुंचे

श्रमिक स्पेशल ट्रेनः 29 मई तक 19 हजार 502 यात्री अपने गृह जिला पहुंचे

जांजगीर चांपा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

लाकडाउन में जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न राज्यों में फंसे 19 हजार 502 श्रमिक अपने गृह जिला पहुंच चुके हैं।

  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा लाकडाउन में विभिन्न राज्यों में फंसे श्रमिकों को गृह राज्य छत्तीसगढ़ लाने विशेष श्रमिक ट्रेन की व्यवस्था की गई है। 29 मई तक 54 ट्रेनों के माध्यम से जांजगीर-चांपा जिले के 19 हजार 502 श्रमिक,यात्री अपने गृह जिला पहुंच चुके हैं।

 29 मई तक जिले के विकासखंड अकलतरा के 2 हजार 468, बलौदा के 1 हजार 195, नवागढ़ के 3 हजार 481, पामगढ़ के सर्वाधिक 5 हजार 666 सक्ति के 850, जैजैपुर के 2 हजार 783 ,मालखरौदा के 1हजार 279, डभरा के 620 और बम्हनीडीह विकासखंड के 1 हजार 160 यात्री अपने गृह जिले पहुंच चुके हैं । इन श्रमिक यात्रियों को 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रखा गया है, जिन श्रमिकों की क्वारंटीन अवधि पूरी हो गई है उन्हें क्वारंटीन मुक्त किया जा रहा है।

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button