छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत प्रमोद कुमार जोगी के निधन पर सत्या सत्यवंसी ने जताया गहरा दुःख..



बोड़ला नगर युवा नेता सत्या ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए जोगी जी के तैलचित्र पर दीया और कैंडल प्रज्वल्लित कर मौन धारण रखकर श्रधान्जली अर्पित किया गया । युवा नेता सत्या सत्यवंसी ने कहा कि श्री जोगी जी का निधन छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है।उन्होंने प्रदेश के विकास में श्री जोगी के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि राज्य बनने के बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के तीव्र विकास की रूपरेखा तैयार की और एक कुशल राजनीतिज्ञ थे । छत्तीसगढ़ के क़बीरधाम जिला से विशेष लगाव रहा है । क़बीरधाम जिला के लिए दिया गया योगदान हमेशा अविष्मरिणीय और अकल्पनीय रहेगा यहां के लोगो के दिलो में हमेशा राज करते रहे है । जोगी जी का जीवन संघर्षशील रहा है गजब का आत्मविस्वास रहा है ।हमेशा एक अंतिम छोर के व्यक्ति के हक़ के लिए लड़ते रहते थे ।अंतिम दिनों में भी मजदूरों के लिए लड़ते हुए नजर आए । एक ही जन्म में अनेक उपलब्धियां और अनेक पद पर आसीन रहे । इंजीनियर , प्रोफेसर ,जज , आई ए एस , आईपीएस ,राज्यसभा सदस्य ,लोकसभा सदस्य ,विधानसभासदस्य राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री सहित राष्ट्रीय स्तर पर अनेक पद पर रहे है ।उसके बावजूद जरा भी घमंड नही रहा है,एक खास और एक आम दोनों से व्यवहार बराबर रहता था ।इनमेंआत्मविश्वास और जीवटता कूट कूट कर भरी हुई थी । जोगी जी एक विचारधारा के रूप में जीवित रहेंगे ।

सबका संदेश न्यूज़ के तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजित जोगी जी को विन्रम श्रंद्धाजलि

Related Articles

Back to top button