देश दुनिया

लॉकडाउन में यहां के किसानों ने अल्फांसो आम बेचकर की कमाई, अपनाया ये तरीका- Despite the lockdown Alphonso mango farmers reaped handsome gains | business – News in Hindi

लॉकडाउन में यहां के किसानों ने अल्फांसो आम बेचकर की लाखों में कमाई, अपनाया ये तरीका

किसानों ने बिचौलियों को बेचने के बजाय सीधे उपभोक्ताओं को बेचे आम

लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के आम किसानों (Mango Farmers) ने अच्छी कमाई की है. किसानों ने बिचौलियों को अपनी उपज बेचने की प्रथा को तोड़कर, उन्होंने अल्फांसो आम (Alphonso Mango) को सीधे उपभोक्ताओं को बेची.

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप को रोकने के लिए लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र के आम किसानों (Mango Farmers) ने अच्छी कमाई की है. किसानों ने बिचौलियों को अपनी उपज बेचने की प्रथा को तोड़कर, उन्होंने अल्फांसो आम (Alphonso Mango) को  सीधे उपभोक्ताओं को बेची. किसानों ने फल के आकार के आधार पर तीन से छह दर्जन आम के हर डिब्बे को 800 रुपए से लेकर 1,000 रुपए में बेचे.

द हिन्दू बिजनेस लाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी और रायगढ़ जिले अल्फांसो (Alphonso) आम की वेरायटी के लिए जाने जाते हैं. आम का सीजन मार्च में शुरू होता है और यह जून मध्य तक जारी रहता है. हालांकि कोविड-19 के प्रसार के बाद लॉकडाउन ने आम उत्पादकों को तंगी में पहुंचा दिया.

सरकार ने किसानों को जारी किए स्पेशल पास
लॉकडाउन के कारण बिचौलियों की वर्चस्व वाली पारंपरिक सप्लाई चेन टूट गई. राज्य सरकार ने किसानों को अपनी उपज सीधे राज्य के अन्य हिस्सों में उपभोक्ताओं तक ले जाने को कहा. फलों का ट्रांसपोर्ट करने वाले किसानों को सरकार ने स्पेशल पास जारी किए गए.लाखों में हो रही कमाई

एक पेड़ से आम के लगभग 10 बक्से निकलते हैं. 100 पेड़ों की खेती के लिए एक किसान हर साल लगभग 1 लाख रुपए से 1.25 लाख रुपए खर्च करता है. प्रत्येक 100 पेड़ों के लिए किसान को सालाना लगभग 8 लाख रुपए मिलते थे. लेकिन अब बिचौलियों को कोई कमीशन नहीं देना पड़ा. ये किसान एक ही पेड़ से लगभग 10 लाख रुपए कमा रहे हैं.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 31, 2020, 11:57 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button