Uncategorized

कान्यकुब्ज चेतना मंच का पारिवारिक परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन

भिलाई। कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच सेक्टर-1, भिलाई दुर्ग द्वारा मानव आश्रम परिसर में रविवार को पारिवारिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस आयोजन में लगभग 257 परिवारों ने पंजीयन कराया। आयोजन मे आयोजकों और कार्यकारिणी सदस्यों के परिवार सहित लगभग 400 लोग शामिल हुए।

इस एक दिवसीय आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत्त महाप्रबंधक उमाकांत दीक्षित उपस्थित थे। समारोह में राजनांदगांव के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र दीक्षित, बिलासपुर कान्यकुब्ज समाज के अध्यक्ष राम प्रकाश शुक्ल, राजनादगांव के अध्यक्ष संजीव अवस्थी, रायपुर समाज के महासचिव  संतोष दुबे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस अवसर पर इस आयोजन में सभी सम्मानित अतिथियों का सम्मान किया गया और  मंच द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘‘चेतना’’ का विमोचन भी किया गया।

1981 में संगठन की स्थापना के साथ ही प्रारंभ हुए परिचय सम्मेलन की पूर्व में भी भूरि-भूरि प्रशंसा की जाती रही हैं। ब्राम्हणों में तथा अन्य सामाजिक वर्गों में इस तरह का आयोजन देश में 1981 के पूर्व कहीं नहीं किया गया था। अत: इसका अच्छा प्रतिसाद मिलने के साथ अन्य वर्ग, समाज के लोगों ने आयोजन के विषय में जानने की इच्छा की और अन्य वर्ग/समाज के लोगों ने इस विषय का अनुसरण भी किया। इस आयोजन की उपादेयता यह है कि ऐसे आयोजनों से छ.ग. के ही नहीं अपितु अन्य राज्यों जैसे उड़ीसा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान आदि दूरस्थ क्षेत्रों में निवासरत् विप्र भाई-बंधु, सगे-सहोदरों, रक्तजनों से मेल-मिलाप, सुख-दुख की चर्चा सहित पारिवारिक जिम्मेदारियों संबंधित विषयों पर चर्चा कर बढ़ी हुई दूरियाँ कम होती जाती है, वहीं ऐसे परिवारों में विवाह योग्य युवक-युवतियों के नये संबंधों की स्थापना में आयोजन सहायक होने का अहम् माध्यम बन जाता है।

इस वर्ष पारिवारिक परिचय सम्मेलन में वार्षिक सम्मेलन में रायपुर, राजनांदगांँव, बिलासपुर, रायगढ, जगदलपुर, धमतरी सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के साथ महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, बिहार और उड़ीसा आदि राज्यों से भी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय भी किया गया।

इस अवसर मुख्य अतिथि उमाकांत दीक्षित और अन्य अतिथियों ने समाज में कान्य कुब्ज ब्राह्मणो की संस्कृति के पोषण संवर्धन तथा नैतिक मूल्यों के उत्थान पर चिंतन किया और संस्कारों को उन्नत करने में सार्थक प्रयासों पर बल दिया। कान्यकुब्ज सामाजिक चेतना मंच के अध्यक्ष पं. संतोष कुमार दीक्षित, उपाध्यक्ष पं. गुरुप्रसाद तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना पांडेय, महासचिव पं. श्री सतीशचंद्र शुक्ला, कोषाध्यक्ष-पं. संजय बाजपेयी, सचिव-पं. संदीप दीक्षित, पं. अशोक तिवारी, पं. राकेश कुमार शुक्ला एवं समस्त कार्यकारिणी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button