प्राथमिक शाला मुरारी पारा में किया गया पालक बालक सम्मेलन
कोंडागांव। शासकीय प्राथमिक शाला मुरारी पारा बडेबेन्द्री में शाला प्रबंधन समिति ,स्व सहायता समूह, पालकों, शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं की उपस्थिति में मुख्य अतिथि श्री रूपचंद कश्यप ,कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री विष्णु प्रषाद कश्यप ,विशिष्ट अतिथि श्री सुंदरलाल उईके, वार्ड प्रभारी श्रीमती इंदिरा उइके ,संस्था प्रभारी श्री पवन कुमार साहू ,श्री सुखदेव भारद्वाज एवं श्रीमती साहू की उपस्थिति में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पालक बालक सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात संस्था प्रभारी श्री पवन कुमार साहू ने पालको को जानकारी देते हुए कहा की फॉर्मेटिंग 3 मूल्यांकन एवं अंतिम मूल्यांकन तथा शिक्षा में गुणवत्ता लाने हेतु प्रतिदिन शिक्षकों के साथ-साथ साथ पालकों एवं छात्र छात्राओं को भी पढ़ाई पर नियमित ध्यान देने हेतु प्रेरित की गई ।साथ साथ अपने घरों के आसपास सफाई रखने एवं शौचालय का नियमित उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। जिन पालकों के बच्चे अनियमित स्कूल आ रहे हैं उन्हें नियमित स्कूल भेजने की अपील किया गया। सभी शिक्षकों को सभी कक्षा एवं सभी विषयो का पाठ्यक्रम को अविलंब पूर्ण कर सभी कक्षा एवं विषय का पुनः अभ्यास कराने की सलाह दी गई ।ताकि अंतिम मूल्यांकन में छात्र-छात्राओं को किसी तरह की परेशानियों को सामना करना ना पड़े। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को विषय आधारित प्रश्नोत्तरी पूछा गया। जिनका सहजता से जवाब प्रस्तुत किए एवं कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों से 12 तक की पहाड़ा सुनाने पर प्रसन्नता व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सदस्यों द्वारा पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के प्रति 2 मिनट का मौन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008