जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनावी व्यवस्थाओ को सुनिष्चित करने के लिए दिये निर्देष

कोण्डागांव । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीलकंठ टीकाम द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के कार्यों के निर्धारित समय – सीमा में सुचारू संचालन हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारिया दी गई है । इस संदर्भ मे जारी आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नुपूर राशि पन्ना को ,मतदान दलो का गठन, अपर कलेक्टर एस0आर0कुर्रे को, समस्त गतिविधियो के प्रशिक्षण प्रभारी एंव कानून व्यवस्था, डिप्टी कलेक्टर आस्था राजपूत को, ईव्हीएम एंव व्हीव्हीपैट सुरक्षा प्रबंधन, डिप्टी कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी को, निर्वाचन के दौरान शिकायत का निराकरण, डिप्टी कलेक्टर बी0आर0ध्रुव को, डाक मतपत्र, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टेकचन्द अग्रवाल को, आदर्श आचरण संहिता (अनुभाग क्षेत्र), अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केशकाल धनंजय नेताम को आदर्श आचरण संहिता (अनुभाग क्षेत्र), जिला परिवहन अधिकारी सी0एल0देवागंन को, मतदान मतदान दलो के लिए परिवहन की व्यवस्था, जिला परियोजना अधिकारी वेणुगोपाल राव को स्वीप गतिविधियो के तहत मतदाता जागरूकता, महाप्रबंधक जिला व्यापार एंव उद्योग केन्द्र ए0के0टोप्पो को , मतदान सामग्री व्यवस्था, पशुचिकित्सा अधिकारी सुरेन्द्र नाग को, निर्वाचन व्यय माॅनिटरिंग के तहत् सहायक व्यय प्रेक्षक, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग अशोक कुमार घोटे, को विडियो निगरानी, उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग देवेन्द्र नेताम को ,विडियो निरीक्षण, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अरूण शर्मा एंव जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एंव बाल विकास वरूण नागेश, उड़नदस्ता टीम, लेखा अधिकारी आर0के0जैन को निर्वाचन लेखा, जिला जनसंपर्क अधिकारी रंजीत पुजारी को मिडिया प्रमाणन अनुवीक्षण व पेड न्यूज संबधी निर्वाचन दायित्व का निर्वहन करने के आदेश दिये गये हैं।
इसके अलावा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग देवेन्द्र नेताम को, टेंट, लाईट, माईक प्रबंधन, जिला खाद्य अधिकारी अनुराग सिंह भदौरिया को, कर्मचारी कल्याण हेतु , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डिगेश पटेल को, अप्रवासी मतदाताओ से संपर्क हेतु, संयुक्त दूरसंचार अधिकारी अंजोर दास मानिकपुरी को, कम्यूनिकेशन प्लान, कार्यपालन अभियंता पी.एम.जी.एस0वाई आर0के0गर्ग, 10-बस्तर लोकसभा वि0स0-83कोण्डागांव एंव 84-नारायपुर (आंशिक) के आब्र्जवर हेतु, उपसंचालक कृषि बी0के0बिजनौरिया को, 11-कांकेर लोकसभा वि0स0-82 केशकाल के आॅब्जर्वर हेतु, जिला सूचना एंव विज्ञान प्रौद्यौगिकी अधिकारी हेमन्त कुमार को, सूचना प्रौद्यौगिकी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी0आर0ठाकुर को, सेक्टर एंव रूट प्रभारी, जिला आबकारी अधिकारी सोनल नेताम को लीकर माॅनिटरिंग टीम की व्यवस्थाये सुनिश्चित करने को कहा गया हैं।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008