देश दुनिया

भारत सरकार ने नीदरलैंड की फाइल शेयरिंग वेबसाइट ‘वीट्रांसफर’ पर लगाई रोक- WeTransfer file sharing website banned in India on grounds of national security | nation – News in Hindi

भारत सरकार ने नीदरलैंड की फाइल शेयरिंग वेबसाइट ‘वीट्रांसफर’ पर लगाई रोक

फाइल शेयरिंग वेबसाइट ‘वीट्रांसफर’ पर भारत में रोक (फोटो साभार: सोशल मीडिया)

सरकार (Indian government) ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को नीदरलैंड की वेबसाइट वीट्रांसफर पर दो डाउनलोड लिंक को और पूरी वेबसाइट ‘वीट्रांस्फर डॉट कामॅ’ को ब्लॉक करने को कहा है.

नई दिल्ली. भारत सरकार (Indian government) ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISP) को सुरक्षा कारणों से कंप्यूटर फाइल शेयरिंग वेबसाइट वीट्रांसफर (WeTransfer) पर रोक लगाने के लिए कहा है. यह आदेश दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर दिया गया है.

दूरसंचार विभाग ने 18 मई को जारी आदेश में इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को नीदरलैंड की वेबसाइट वीट्रांसफर पर दो डाउनलोड लिंक को और पूरी वेबसाइट ‘वीट्रांस्फर डॉट कामॅ’ को ब्लॉक करने को कहा है.

पूरी वेबसाइट को तत्काल ब्लॉक करने का अनुरोध

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस ने सूचना प्रसारण मंत्रालय से दो लिंक को और पूरी वेबसाइट को तत्काल ब्लॉक करने का अनुरोध किया था. इसी के आधार पर यह आदेश दिया गया है.’’ मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग को कहा है कि वह इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को बेवसाइट ब्लॉक करने का निर्देश दे.विभिन्न इंटरनेट सेवाप्रदाताओं को ई-मेल के जरिये भेजे आदेश में दूरसंचार विभाग ने कहा है कि इसके अनुपालन की जानकारी तत्काल दी जाये, अन्यथा लाइसेंस की शर्तों के तहत कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें-

लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए इंटेलीजेंट स्ट्रैटेजी की जरूरत: एसबीआई रिपोर्ट

Unlock 1.0: अभी नहीं चलेगी Delhi Metro, करना होगा इंतजार

8 जून से खुल जाएंगे रेस्त्रां और मॉल, सिनेमा हॉल, जानें 10 बड़ी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 31, 2020, 12:15 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button