छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नजूल के स्थायी पट्टेदारों को भूमिस्वामी अधिकार देने के लिए की जा रही है कार्यवाही जिले में अब तक 51 प्रकरण अनुमोदित

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार नजूल के स्थायी पट्टेदारों को भूमिस्वामी अधिकार देने के लिए कार्यवाही लगातार जारी है। जिले में अब तक 51 प्रकरणों का अनुमोदन किया जा चुका है। नजूल विभाग के अधिकारी श्री अरुण वर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक 51 प्रकरणों में से 18 लोगों  द्वारा 12 लाख  शुल्क की राशि जमा की जा चुकी है उन्हें आगामी मंगलवार तक भूमिस्वामी अधिकार का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में नजूल भूमि के गैर रियायती पट्टों को भूमि के गाइडलाइन मूल्य का 2 प्रतिशत अतिरिक्त राशि जमा कर आवेदक (स्थायी पट्टाधारी) भूस्वामी अधिकार प्राप्त कर सकता है। उल्लेखनीय है कि भूमिस्वामी अधिकार के समय जो भूभाटक पूर्व निर्धारित था वो यथावत रहेगा।

Related Articles

Back to top button