पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय में मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण
दुर्ग। छत्तीसगढ कामधेनु विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा, दुर्ग में कोरोना माहामारी से बचाव हेतु महाविद्यालय के समस्त विभागों, बालक छात्रावास एवं पशुधन प्रक्षेत्रों में सैनिटाइजर स्प्रेयिंग का कार्य संपादित किया गया। महाविद्यालय के समस्त छात्रावासों को शासन के निर्देशानुसार पूर्व में ही लॉक डाउन के अंतर्गत रिक्त कर सैनेटाइज किया जा चुका हैं। वर्तमान में महाविद्यालय में समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर की कक्षाऐं ऑनलाइन मोड में ई-क्लासेस द्वारा पूर्णत: सुचारू रूप में संचालित किया जा रहा है।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के.तिवारी ने महाविद्यालय में कार्यरत प्राध्यापकों को कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु मास्क छ.95 (नाक मुंह रक्षक, वायु छानक, कोरोना रक्षक, मुख पट्टिका) का वितरण करते हुए उन्होने कहा कि समय-समय पर हाथों को सेनेटाइज करे तथा सोशल डिस्टेसिंग का भी पालन करें एवं भारत सरकार द्वारा बनाई गई आरोग्य सेतु ऐप को भी डॉउनलोड करें। इस अवसर पर निदेशक शिक्षण, डॉ. एस.पी. इन्गोले, डॉ. संजय शाक्य, डॉ.एस.एल.अली, डॉ.एम.के.अवस्थी, डॉ.ओसामा कलीम, डॉ. असित जैन, डॉ. ओ.पी. दीनानी, डॉ. दिलीप चैधरी आदि उपस्थित थे।