छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
टेक्स जमा करने आज भी खुला रहेगा निगम कां टैक्स कलेक्शन काउंटर

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत आने वाले करदाता अब 31 मई रविवार को भी अपना टैक्स जमा कर सकते हैं। संपत्तिकर के प्रभारी अधिकारी एवं उपायुक्त तरुण पाल लहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय सहित जोन कार्यालय के काउंटर टैक्स जमा करने के लिए खुले रहेंगे।
विदित है कि शासन द्वारा संपत्तिकर जमा करने की तिथि में 31 मई तक की वृद्धि की गई है, जिसको देखते हुए दिन रविवार को भी निगम मुख्यालय सहित जोन के टैक्स काउंटर खुले रहेंगे। करदाता रविवार को भी अपना टैक्स जमा कर सकते हैं। पिछले वित्तीय वर्ष का संपत्तिकर एवं विवरणी जमा करने की तिथि मे 31 मई तक की वृद्धि की गई है, इस तिथि तक टैक्स जमा करने से कोई अधिभार एवं शास्ती का शुल्क नहीं देना पड़ेगा ।