जम्मू-कश्मीर: 24 घंटे में 10 गर्भवती सहित 177 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीज 2341 | 177 more people including 10 pregnant women corona positive in Jammu Kashmir total 2341 case | nation – News in Hindi
जम्मू कश्मीर में 10 गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया, ‘जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 2,341 हो गई है. अधिकारी ने कहा, ‘इनमें से 1,728 मामले कश्मीर में हैं, जबकि 436 मामले जम्मू क्षेत्र में हैं.’
इससे पहले शुक्रवार को के 128 नए मामले सामने आए थे, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,164 हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया, ‘शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस के 128 नए मामलों का पता चला.’ अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 36 मामले जम्मू और 92 कश्मीर से सामने आए थे.
177 more people, including 10 pregnant women, test positive for COVID-19 in Jammu and Kashmir, tally rises to 2,341: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) May 30, 2020
जम्मू-कश्मीर में कुल 2,341 लोग संक्रमित
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 2,341 हो गई है. अधिकारी ने कहा, ‘इनमें से 1,728 मामले कश्मीर में हैं, जबकि 436 मामले जम्मू क्षेत्र में हैं.’ अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में वर्तमान में 1,261 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें कश्मीर में 929 और जम्मू में 332 मरीज हैं, जबकि राज्य में अब तक 875 मरीज ठीक हुए हैं. जम्मू-कश्मीर में अब तक कोविड-19 के कारण 28 मौतें हुई हैं.
ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए इंटेलीजेंट स्ट्रैटेजी की जरूरत: एसबीआई रिपोर्ट
Unlock 1.0: अभी नहीं चलेगी Delhi Metro, करना होगा इंतजार
8 जून से खुल जाएंगे रेस्त्रां और मॉल, सिनेमा हॉल, जानें 10 बड़ी बातें
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 30, 2020, 9:41 PM IST