संयंत्र के सुरक्षा अभियन्त्रिक विभाग ने सड़क सुरक्षा के महाअभियान का किया आगाज

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सेफ्टी इंजिनियरिंग विभाग ने मई-2020 माह में सड़क सुरक्षा को लेकर एक महाअभियान प्रारंभ किया गया है। जिसके प्रथम चरण के तहत 7जी मई से लेकर 23 मई के मध्य संयंत्र के विभिन्न प्रवेष द्वारों पर वाहन चालन की सघन जांच की गई। सेफ्टी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्ष श्री जी. पी. सिंह ने संयंत्र के भीतर चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा के इस महाअभियान के संदर्भ में जानकारी देते हुए कहा कि इस अभियान हेतु सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग, विभिन्न विभागों के डीएसओ तथा सेफ्टी वालेंटियर्स कि कोर टीम बनाई गई है। इस कोर टीम के सहयोग से सोमवार से शनिवार के मध्य यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें चार-पहिया, दुपहिया वाहनों की सघन जांच की जा रही है। इसके तहत सीट बेल्ट की जांच, वाहनों के स्पीड लिमिट की जांच के साथ -साथ क्रैष हेलमेट, चिन स्ट्रीप, फेस मास्क, वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बात करने जैसे असुरक्षित व्यवहार के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही असुरक्षित व्यवहार करने वाले कार्मिकों व अधिकारियों को भी पत्र लिखकर समझाईष दी जा रही है। इसके साथ ही उनके विभाग के एचओडी को भी सूचित किया जा रहा है।
आंकड़ों की नजर में अभियान
इस महाअभियान के तहत समझाईष के अब तक लगभग 230 पत्र दिए जा चुके हैं। जिसमें से क्रैष हेलमेट के लिए 114, ओवरस्पीड के लिए 42, सीट बेल्ट के लिए 74 लोगों को पत्र लिखा जा चुका है। इस अभियान के प्रथम चरण में कुल 414 लोगों को चिन्हित किया गया। सड़क सुरक्षा के द्वितीय चरण का आगाज 25 मई से कर दिया गया है।एसईडी के महाप्रबंधक श्री जी. पी. सिंह ने बताया कि यह अभियान सुरक्षा संस्कृति के निर्माण में महती भूमिका निभायेगा।
छ: निरीक्षण दल का निर्माण
सोमवार से लेकर शनिवार तक प्रत्येक दिन प्रवेष द्वार पर निरिक्षण हेतु 6 टीम का गठन किया है। प्रत्येक ग्रुप का नेतृत्व महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी कर रहे है। इसमे सुरक्षा इंजीनियरिंग विभाग के साथ-साथ विभागीय सुरक्षा अधिकारियों तथा सुरक्षा वालेंटियर्स को मिलाकर टीम का निर्माण किया गया है जो बारी-बारी से निरिक्षण कर लोगों को समझाईष दे रहे हैं। कोक-ओवन के श्री एस के चंद्राकर तथा इंस्ट्रूमेंटेशन के श्री अनिल मिश्रा सुरक्षा वालेंटियर के रूप में अपनी स्वैच्छिक सेवायें प्रदान कर रहे हैं।
निरीक्षण दल के प्रतिबद्ध सदस्य
प्रथम समूह सर्व श्री बी के लुहा (ग्रुप लीडर),शेषनाथ सिंह,अजय कौशल,एके सथवाने,पुरुषोत्तम दास,निखिल पेठे,टीएस वर्मा सोमवार को निरीक्षण कर रहे हैं। द्वितीय समूह सर्व श्री आर के भयाना (ग्रुप लीडर),जे तुलसीदासन,डी सी मिश्रा,तुषार श्रीखंडे,राम शरण वर्मा, ए के श्रीवास्तव,राकेश चौधरी मंगलवार को और तृतीय समूह सर्व श्री अमिताव मंडल (ग्रुप लीडर),वाराणसी श्रीकांत,एन के महिष्कर,जयदेव शुक्ल,सी एल साहू, संदीप गुप्ता,प्रशांत यादव बुधवार को तथा चतुर्थ समूह सर्व श्री एस पी सिंह (ग्रुप लीडर),बी सी मंडल,प्रसादी भोई,संजय अग्रवाल,डी के अग्रवाल,डी के मजूमदार,ए एन भावे गुरुवार को निरीक्षण कर रहे हैं।
इसी प्रकार पांचवा समूह सर्व श्री एस के अग्रवाल (ग्रुप लीडर),एम के श्रीवास्तव,विजय कुमार शर्मा,हेमंत देवांगन,डी के पटेल,एस के सारंगी,विनोद कुमार शुक्रवार को और छठवां समूह सर्व श्री आर आर ठाकुर (ग्रुप लीडर),कुंतल बघेल,के सी अग्रवाल,मनमोहन सिंह यादव,एस पी निगम,ए के गुप्ता,एस पी गुप्ता,एस भट्टाचार्य शनिवार को निरीक्षण कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के सर्व श्री जे एल धुर्वे,एच सी गुप्ता,शिव बेहरा, सुनील कुमार सोनी, आर के बंसल, निरीक्षण कर रहे हैं।
सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जा रहा यह महाअभियान संयंत्र के सुरक्षा वातावरण को सकारात्मक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।