छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उद्बोधन को प्रोजेक्टर के माध्यम से जिला कार्यालय में देखा भाजपाईयों ने

दुर्ग। जिला भाजपा कार्यालय में राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय समेत पार्टी पदाधिकारियों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव देखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के द्वारा देश के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उनके इस संबोधन को जिला भाजपा कार्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सुना । इस दौरान  प्रमुख रुप से जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, जिला भाजपा महामंत्री डोमार सिंह वर्मा सहित जला उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन, जिला मंत्री संतोष सोनी, जिला मीडिया प्रभारी सतीश समर्थ, जिला कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, जिला भाजयुमों अध्यक्ष दिनेश देवांगन, दीपक देवांगन, डॉ देवनारायण तांडी, ज्योति चंद्राकर, नरेंद्र बंजारे, कविता तांडी, रत्नेश चंद्राकर, लुकेश बघेल, दीपक चोप?ा, राकेश साहू, दिनेश कुमार शर्मा, नितेश साहू, राहुल पंडित, गौरव शर्मा, अजय चंद्राकर, नीरजकांत पाण्डेय, आनंद अग्रवाल, संदीप जैन, कुलविंदर सिंह चौहान, संदीप भाटिया, मुकेश दिल्लीवार,

सभी पार्टी के पदाधिकारी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुश्री सरोज पाण्डेय ने कहा कि  राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलतम 1 वर्ष के कार्यकाल को विभिन्न स्वरूपों में आम जनमानस के बीच में ले जाना है और पूरी तरह से कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए यह सारे कार्य संपादित करेंगे। निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सैकड़ों साल से चले आ रहे हैं कई प्रकार की कुरीतियों  से मुक्त कराया। प्रधानमंत्री  के 1 वर्षीय कार्यकाल में कश्मीर से अनुच्छेद 370 का समाप्त होना ,राम मंदिर का मुद्दा पर फैसला जो सभी के लिए एक सपना सा था मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उनके इस सफलतम 1 वर्ष के लिए बधाई प्रेषित करती और आशा करती हूं उनके सफल नेतृत्व में हमारा देश विश्व गुरु बनकर रहेगा

Related Articles

Back to top button