Uncategorized

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने मोदी सरकार के 6 सफल वर्ष पूरे होने के मौके पर जरुरत परिवारों में राशन वितरण किया।

मोदी_सरकार_6_साल_बेमिसाल

भाजपा ओबीसी मोर्चा ने मोदी सरकार के 6 सफल वर्ष पूरे होने के मौके पर जरुरत परिवारों में राशन वितरण किया।

सबका संदेस न्यूज़ – मोदी सरकार के 6 सफल वर्ष पूरे होने के मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा ने अखनूर इलाके में इस बार अपना फीड द नीड अभियान जारी रखा है।
श्री ब्रह्म ज्योत सत्ती (अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा), के निर्देश अनुसार श्री गोविंद मल्होत्रा, जिला अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा ने अखनूर के बाजीगर बस्ती में राशन और फेस कवर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के 100 जरूरतमंद परिवारों के बीच फेस कवर, ड्राई राशन और अन्य खाद्य पदार्थ वितरित किए गए।
कार्यक्रम में श्री अशोक कौल (जनरल सेक्रेटरी संगठन), और श्री ब्रह्म ज्योत सत्ती मुख्य रूप से उपस्थित थे। श्री जगदीश भगत (जिला अध्यक्ष भाजपा), कैप्टन रमेश (प्रभारी ओबीसी मोर्चा), श्रीमती अंजू डोगरा (सेह प्रभारी ओबीसी मोर्चा), श्रीमती नीलम विरधी (उपाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा), श्री रवि वर्मा (महासचिव ओबीसी मोर्चा), श्री रवि मेहरा (राज्य कार्यालय सचिव), श्री सुनील प्रजापति ( राज्य प्रचार सचिव), श्री मदन गोपाल (महासचिव), श्री गोविंद मल्होत्रा ​​(जिला अध्यक्ष ओबीसी), श्री राजू बाजीगर (राज्य सचिव), श्रीमती रीता वर्मा (जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा), श्रीमती सोनिया वर्मा (जिला सचिव), श्री शाम कार्यक्रम में लाल तालगोत्रा ​​(सेवानिवृत्त कैप्टन), श्री सुरिंदर शर्मा (अध्यक्ष नगर समिति), कुलदीप राज (पार्षद बाजीगर बस्ती) भी मौके पर उपस्थित थे। श्री अशोक महाजन (अंबिका आटा मिल स्योरा) ने कार्यक्रम में अपना समर्थन दिया और इसे सफलतापूर्वक संपन्न किया।

ब्रह्म ज्योत जी ने कहा कि मोदी 2.0 सरकार का ऐक साल पूरा होने पर मैं देश कि जनता को बधाई देता हूं , मोदी जी के नेतृत्व में बनी सरकार में बनी सरकार में हमने देश से कंई कुरितियां को दूर होते देखा चाहे धारा 370 जैसा अभिषाप को जम्मू-कश्मीर से उखाड़ फेंकने की बात हो यां फिर मुस्लिम बहनों के हक के लिए लड़कर तीन- तलाक को हटाने की बात हो , चाहे देश कि सुरक्षा के लिए आतंकवाद का सफाया करना हो यां फिर चीन- पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना हो मोदी सरकार ने हमेशा देशहित में कार्य किया है ।
उन्होंने यह भी कहा कि आज भाजपा ओबीसी मोर्चा ने अखनूर में अपने फीड द नीडी कार्यक्रम आगे बढ़ाते हुए शहर के ज़रूरत मंद परिवारों की मदद की है और हम आगे भी अपने कार्यक्रम जारी रखकर Covid-19 जैसी महामारी से लड़ते रहेंगे ।
उन्होंने ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों की उचित कार्य करने पर सराहना भी की ।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button