देश दुनिया

Coronavirus india Unlock 1 lockdown 5 guidelines rules 10 major facts on lockdown relaxations and restrictions | nation – News in Hindi

8 जून से खुल जाएंगे रेस्त्रां और मॉल, सिनेमा हाल और स्कूलों पर बाद में विचार, जानें 10 बड़ी बातें

लॉकडाउन 5 में शॉपिंग मॉल खुलने की इजाजत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गृह मंत्रालय ने अनलॉक-1 (Unlock 1) के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन में अब भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी, लेकिन बाकी जगहों पर धीरे-धीरे छूट दी जाएगी.

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने कोरोना लॉकडाउन (Lockdown) पर लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन में को खोलने के लिए अनलॉक-1 (Unlock 1) जारी किया है. अनलॉक-1 (Unlock 1) के लिए गृह मंत्रालय द्वारा नई गाइडलाइन जारी की हैं. नई गाइडलाइंस के मुताबिक कंटेनमेंट जोन में अब भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी, लेकिन बाकी जगहों पर धीरे-धीरे छूट दी जाएगी. ये गाइडलाइन्स 1 जून से 30 जून तक के लिए जारी रहेंगी. आइये जानते हैं अनलॉक-1 बड़ी बातें.

लॉकडाउन 5.0 की 10 अहम बातें:-

> नए दिशानिर्देशों के अनुसार, अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगी. जो जरूरी चीजें हैं, उनके लिए कोई कर्फ्यू नहीं रहेगा. अभी तक यह शाम 7 से सुबह 7 बजे तक था.

> 8 जून से रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल को खोलने की इजाजत.> पूजा स्थलों को खोला जाएगा.

> इंटर स्टेट मूवमेंट पाबंदी हटाई गई.

> रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक मूवमेंट पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

> अंतरराष्ट्रीय उड़ाने और मेट्रो परिचालन का फैसला स्थानीय प्रशासन करेंगे.

> स्कूल सिनेमा हॉल पर फैसला जुलाई के महीने में परिस्थिति के हिसाब से लिया जाएगा.

> लॉकडाउन 30 जून तक केवल कंटेनमेंट जोन में रहेगा.

> कंटेनमेंट जोन  का फैसला स्थानीय प्रशासन करेगा.

ये भी पढ़ें-

लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए इंटेलीजेंट स्ट्रैटेजी की जरूरत: एसबीआई रिपोर्ट

Unlock 1.0: अभी नहीं चलेगी Delhi Metro, करना होगा इंतजार

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 30, 2020, 7:32 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button