Coronavirus india Unlock 1 lockdown 5 guidelines rules 10 major facts on lockdown relaxations and restrictions | nation – News in Hindi
लॉकडाउन 5 में शॉपिंग मॉल खुलने की इजाजत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गृह मंत्रालय ने अनलॉक-1 (Unlock 1) के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन में अब भी पूरी तरह से पाबंदी रहेगी, लेकिन बाकी जगहों पर धीरे-धीरे छूट दी जाएगी.
लॉकडाउन 5.0 की 10 अहम बातें:-
> नए दिशानिर्देशों के अनुसार, अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगी. जो जरूरी चीजें हैं, उनके लिए कोई कर्फ्यू नहीं रहेगा. अभी तक यह शाम 7 से सुबह 7 बजे तक था.
> 8 जून से रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल को खोलने की इजाजत.> पूजा स्थलों को खोला जाएगा.
> इंटर स्टेट मूवमेंट पाबंदी हटाई गई.
> रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक मूवमेंट पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
> अंतरराष्ट्रीय उड़ाने और मेट्रो परिचालन का फैसला स्थानीय प्रशासन करेंगे.
> स्कूल सिनेमा हॉल पर फैसला जुलाई के महीने में परिस्थिति के हिसाब से लिया जाएगा.
> लॉकडाउन 30 जून तक केवल कंटेनमेंट जोन में रहेगा.
> कंटेनमेंट जोन का फैसला स्थानीय प्रशासन करेगा.
ये भी पढ़ें-
लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए इंटेलीजेंट स्ट्रैटेजी की जरूरत: एसबीआई रिपोर्ट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 30, 2020, 7:32 PM IST