कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के कोलेंग रेंज में डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
जगदलपुर राजा ध्रुव- कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के कोलेंग रेंज में डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण और फेंसिंग के लिए जंगल की लकड़ी काटने का मामला अब पुलिस के पास पहुंच चुका है।इस मामले की शिकायत बस्तर आईजी, एसपी, एसडीओपी केशलूर और दरभा टीआई से की है। उन्होंने इस संबंध में आवेदन सौंपते हुए इस मामले में कोलेंग रेंजर आर.डी. नागर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने और अन्य अफसरों को भी जांच के दायरे में लेने की मांग की है। सामाजिक कार्यकर्ता संजीव शर्मा, संतोष यादव, अन्य कार्यकर्ताओं के साथ दरभा थाने
पहुंचकर आवेदन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अलग अलग समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल ने कोलेंग रेंज में हमेशा भ्रष्टाचार के इस मामलों का खुलासा किया है। इसके बाद विभागीय जांच जरूर शुरू कर दी गई है, लेकिन इसकी निष्पक्षता कितनी बनी रहेगी। इस पर संदेह बना हुआ है। इसलिए उनके मंच के साथियों ने इस पूरे मामले में पुलिस से शिकायत का निर्णय लिया है ताकि दोषियों को सजा मिल सके और आगे से कोई भी व्यक्ति इस तरह से प्रकृति को नुकसान ना पहुंचा सके।
राष्ट्रीय उद्यान में भ्रष्टाचार उजागर होने के बाद कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के डीएफओ ने एसडीओ स्तर के अफसरों की जांच कमेटी बनाकर इस मामले में दो दिन के भीतर रिपोर्ट देने कहा है। कोलेंग रेंजर आर डी नागर हमेंशा चर्चाएं में रहते हैं इस पहले भी आर डी नागर ने बाबु के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100