अजब गजबखास खबरदेश दुनिया

एक इंसानियत के प्रति मैं इस तस्वीर को साझा कर रहा हूं, मैं_चाहता_हूं_की सभी_लोग

माननीय उपायुक्त महोदय का आभार
जानकारी देकर मैंने अवगत करवाया उन्होंने तुरन्त बिना देर किए एम्बुलेंस बुलवाकर बच्चे को रिम्स भेजवा दिया।आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नही थी परिवार की इसलिए स्थिति दयनीय होता देख धनबाद PMCH ने रांची रिम्स रेफेर कर दिया।
मानवता_और_इंसानियत_से_बढ़कर_इस_दुनिया_में_कुछ_भी_नहीं है, मुझे पता नहीं इस बच्चे का तस्वीर साझा करके मैं सही कह रहा हूं या गलत कर रहा हूं, मानवतामुझे समझ में नहीं आ रहा है, पर मैं एक इंसानियत के प्रति मैं इस तस्वीर को साझा कर रहा हूं, मैं_चाहता_हूं_की सभी_लोग जागरूक_हो और सभी_लोग_एक_दूसरे_का_मदद करें, इसीलिए मैं इस तस्वीर को साझा कर रहा हूं,कल 29मई को करीब रात्रि 8: 00 बजे एक व्यक्ति जो गिरिडीह के रहने वाले हैं, ।।सबका संदेश न्यूज़।। वह बहुत ही गरीब है, उनका नाम तेजू_हाजरा है, उनका प्यारा सा बेटा जो करीब 5 या 6 साल के है, जो वह खेलते समय कुएं में गिरने की वजह से उनके सर में_बहुत_गंभीर_चोट_आई_थी, फिर उनको लेकर उन लोगों ने धनबाद पीएमसीएच लेकर आया, फिर पीएमसीएच लेकर आने के बाद वह थोड़ा हॉपलेस अपने बेटे को देखकर हो गए थे, क्योंकि गंभीर चोट के कारण उस बच्चे को रिम्स_रांची_रेफर कर दिया गया,तो किसी सज्जन व्यक्ति के द्वारा उन्होंने पब्लिक_यूनिटी_क्लब से संपर्क किया, फिर हम लोगों ने फौरन पीएमसीएच अस्पताल पहुंचने का काम किया, फिर हम लोगों ने अपने #मित्र_रोहित_भारती जी के मदद से 108 से संपर्क कर उस बच्चे को सुरक्षित हम लोगों ने रिम्स रांची भेजने का काम किए! आज हम लोगों ने उस बच्चे के पिता जी से बच्चे का तबीयत का जानकारी लिया, जिसमें काफी धीरे-धीरे सुधार आ रहा है, जो बहुत ही खुशी का बात है!

Related Articles

Back to top button