छत्तीसगढ़

Breking-7 बजे से सायं 7 बजे तक संचालन की सशर्त अनुमति दी गई। शर्त में उल्लेख किया गया है

तम्बाकू, पान, सिगरेट व बीड़ी, गुडाखु एवं गुटका दुकानों को संचालन की सशर्त अनुमति
संचालन का समय प्रातः 7 बजे से सायं 7 बजे तक

राजा जगदलपुर 30 मई 2020

कलेक्टर श्री रजत बंसल के द्वारा जिला के अंतर्गत तम्बाकू, पान, सिगरेट व बीड़ी, गुडाखु एवं गुटका के दुकानों एवं संबंधित थोक दुकानों को सोषल डिस्टेंसिंग, फिजीकल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सामान्य निर्देषों के पालन के साथ प्रातः 7 बजे से सायं 7 बजे तक संचालन की सशर्त अनुमति दी गई। शर्त में उल्लेख किया गया है कि दुकान में सेनेटाईजर, हाथ धोने के लिए साबुन एवं पानी की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा, पान ठेले, दुकान में विक्रय किये जाने वाले पदार्थ जैसे-सिगरेट, गुडाखू, गुटका, तम्बाकू, पाउच, बीड़ी आदि का उपयोग-उपभोग सार्वजनिक स्थान, पान ठेले में किये जाने पर प्रतिबंध रहेगा। पान ठेले से इन सामग्रियों का मात्र विक्रय की किया जाएगा। कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव हेतु आवष्यक जानकारी संबंधी भी पोस्टर, पाम्पलेट, फ्लैक्स का दुकान में सार्वजनिक प्रदर्षन किया जाना अनिवार्य होगा। दुकान में आने वाले सभी ग्राहकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के लिए पान ठेला संचालक जिम्मेदार होगा।।सबका सन्देश न्यूज़।।इसके अलावा लॉकडाउन में जारी आदेषों एवं दिषा निर्देषों के उल्लंघन करते पाये जाऐ पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, भारतीय दण्ड संहिता 1860 की धारा 188 तथा अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button