सोनम वांगचुक की देशवासियों से अपील, चीनी सामान का करें बायकॉट-Sonam Wangchuk the man who inspired 3 Idiots movie wants Indians to defeat China through wallet power | nation – News in Hindi


सोनम वांगचुक
शिक्षाविद् सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) ने लोगों से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की है. उनका मानना है कि इसी तरह चीन को सही सबक सिखाया जा सकता है.
लोगों से की अपील
उन्होंने इसको लेकर यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट किया है. यहां सबसे पहले वो चीन और भारत के बीच मौजूदा तनातनी के बारे में बताते हैं. इसके बाद सोनम वांगचुक लोगों से चीनी समान का बहिष्कार करने की अपील करते हैं.
USE YOUR WALLET POWER#BoycottMadeInChina #SoftwareInAWeekHardwareInAYear to stop Chinese bullying in Ladakh & eventually to liberate the 1.4 Bn bonded labourers in China, as also the 10 Mn Uighur Muslims & 6 Mn Tibetan Buddhists.
Click this link to playhttps://t.co/ICjRQJ2Umf pic.twitter.com/lpzAXxARPj— Sonam Wangchuk (@Wangchuk66) May 28, 2020
चीन के खिलाफ आंदोलन
इंजीनियर से शिक्षाविद् बने वांगचुक कहते हैं, ‘चीन के सारे सॉफ्टवेयर को एक हफ्ते के अंदर छोड़ दें. सारे हार्ड वेयर को भी एक हफ्ते के अंदर छोड़ दें. इस बहिष्कार को आंदोलन का रूप लेना चाहिए.’ उन्होंने पीएम मोदी के मेक इन इंडिया और आत्म निर्भर भारत की मुहिम की भी तारीफ की. उन्होंने ये भी कहा कि वो एक हफ्ते के अंदर चीन में बने अपने आई फोन को छोड़ देंगे. उन्होंने हर नागरिक से इस संदेश को 100 अन्य लोगों तक पहुंचाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें:
साक्षी मिश्रा का पति अजितेश गिरफ्तार, गंभीर धाराओं में केस दर्ज, Video Viral
पहली बार बढ़ने की जगह घट गए कोरोना के एक्टिव केस, रिकॉर्ड 11 हजार मरीज हुए ठीक
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 30, 2020, 3:06 PM IST