देश दुनिया

फुटपाथ पर बैठकर BJP विधायक ने करवाया हेयर कट, खुश हुआ नाई बोला- Thank You | Sitting on the Footpath BJP MLA got his hair cut happy hairdresser says thank you upag upas | kanpur – News in Hindi

फुटपाथ पर बैठकर BJP विधायक ने करवाया हेयर कट, खुश हुआ नाई बोला- Thank You

कानपुर में सड़क किनारे बाल कटवाते विधायक सुरेंद्र मैथानी

कानपुर (Kanpur): विधायक सुरेंद्र मैथानी (BJP MLA Surendra Maithani) अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, तभी सड़क किनारे फुटपाथ पर बाल काटने वाले पर उनकी नजर पड़ी. वह उसके पास बाल कटवाने चले गए. विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि वह नाई 10 मिनट तक लगातार उन्हें देखता रहा.

कानपुर. लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान जहां सब कुछ बंद था तो बाल काटने वाले भी अपने घरों में कैद थे. न तो उनके पास कोई दुकान थी और न ही कोई ऐसा परमानेंट ठिकाना कि जहां वह बाल काट सकें. अब जब लॉकडाउन 4 के दौरान छूट मिली तो फिर ये अपनी रोजी-रोटी की जुगाड़ में जुट गए हैं. इन्हीं को सहयोग करने के लिए गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी (BJP MLA Surendra Maithani) सड़क किनारे फुटपाथ पर बाल कटाते (Hair Cut) नजर आए.

दरअसल विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे थे, तभी सड़क किनारे फुटपाथ पर बाल काटने वाले पर उनकी नजर पड़ी. वह उसके पास बाल कटवाने चले गए. विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि वह नाई 10 मिनट तक लगातार उन्हें देखता रहा. फिर अपनी टूटी कुर्सी, जो सड़क किनारे रखी थी, उसे साफ करने लगा और बाल काटना शुरू कर दिया. विधायक ने इस दौरान उससे काफी देर बात की और उसके रोजी-रोटी के बारे में जानकारी ली. लॉकडाउन के दौरान उसकी जीवनी कैसे चली? और अब जब कि छूट मिली है तो वह कितना कमा लेता है?

विधायक ने दिया मेहनताना तो हुआ भावुक

आधे घंटे तक विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उससे बात की. इस दौरान बाल काटने के बाद उसने विधायक जी की चंपी कर डाली. विधायक ने उसका मेहनताना दिया तो वह भावुक हो गया. विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया फुटपाथ पर इसलिए बाल कटाए तकि इस नाई को दो पैसे की आमदनी होगी. उसका घर चलेगा. वैसे भी बाल तो कटाने ही थे.सभी से अपील गरीबों की मदद करें: विधायक

विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के हर उस व्यक्ति से जो मेरे संपर्क में आएगा, उसको मैं यही निवेदन करूंगा कि सड़क किनारे बाल काटने वाले, मोची और यहां तक की सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वालों से सामान खरीदें या उनकी सेवाएं लें. ताकि उनको भी तो पैसे का स्रोत मिले.

मैंने भी खुश होकर उन्हें थैंक यू बोल डाला: मन्नादीन

वहीं जब बाल काटने वाले मन्नादीन सविता से बात की गई तो उसने बताया उसे अभी भी यह सपना सा लग रहा है कि इतना बड़ा आदमी और इतना बड़ा नेता  फुटपाथ पर आकर मेरे से हाथ मिलाया और मेरे से बाल अपने कटवाए. मैंने भी खुश होकर उन्हें थैंक यू बोल डाला.

ये भी पढ़ें:

आगरा में आंधी का कहर, 3 की मौत 25 घायल, ताजमहल के मुख्य मकबरे की रेलिंग टूटी

UP Live News: कानपुर में सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई और समर्थकों पर FIR

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए कानपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 30, 2020, 7:11 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button