Chhattisgarh- में हुई कोरोना से पहली मौत ; बीरगांव में पाया गया पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
बीरगांव सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
रायपुर से लगे बीरगांव क्षेत्र के मेटल पार्क में पाया गया पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज। कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज का नाम निरंजन सिंह उर्फ़ पप्पू है।
बताया गया है की उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है , उसने कही भी बाहर सफर नहीं किया और ना ही कही बाहर सफर किया।
वह 37 वर्ष का व्यक्ति यू पी का रहने वाला था जो बिरगांव के मेटल पार्क में मनोज पांडेय किरायेदार के यहाँ किराये में अपने परिवार के साथ रहता था। वह उरला के गणपति फैक्ट्री में काम करता था।
सूत्रों के मुताबिक पता चला की 16 मई से उसने काम पर फैक्ट्री जाना चालू किया और काम के दूसरे ही दिन फैक्ट्री में उलटी – चक्कर आने के साथ तबियत बिगड़ती गयी , जिस वजह से फैक्ट्री वाले उसे पहले सिद्धि विनायक अस्पताल लेकर गए , जहा डॉक्टरों ने इलाज़ करने से व मरीज को लेने से इंकार किया।
उसके बाद मरीज को वहां से दूसरे अस्पताल लेकर गए और आज दोपहर को 12 बजे उसकी मौत की खबर आयी। यह छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुई पहली मौत है।
इसके बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 322 हो चुकी है।
कुल मरीजों की संख्या 405 हो गयी है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100