5 एकड़ फसल रौंद कर पिछले 7 घंटे से एक ही जगह मंडरा रहा हाथियो का दल

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
गरियाबंद
5 एकड़ फसल रौंद कर पिछले 7 घंटे से एक ही जगह मंडरा रहा हाथियो का दल
छुरा ग्रामीण :- जानकारी के मुताबिक कल 23 हाथियो का दल ग्राम दुल्ल के जंगल मे आराम ,फरमा रहे थे वो आज तड़के सुबह दुल्ल के जंगल से होते हुए टोनहीडबरी केवटीझर के जंगलों से निकलते हुए ग्राम के आसपास पूरा उत्पात मचाया। हाथियों का दल ने सुबह इतना उत्पात मचाया की पुलिस विभाग को भी मौके पर पहुचना पड़ा और ग्रामवासियों को सावधान रहने की समझाइस दी गयी ।
टोनही डबरी पंचायत सरपंच हेमन्त ठाकुर के बताये अनुसार ग्राम टोनही डबरी में 32 हाथियों का दल तड़के सुबह पहुँच गया था और बहुत उत्पात मचाया हैं ।
जिसके कारण स्थानीय किसान संतोष साबर के 7 एकड़ धान की फसल में से लगभग 3 से4 एकड़ को पूरी तरह रौंद दिया है
और दयालु ध्रुव जिसका गाव में ही सब्जी बड़ी है उनका लगभग 1 एकड़ के सब्जी के फसल को बरबाद कर दिये
इनके साथ ही तेंदूपत्ता के फड़ में सूखे हुए तेंदूपत्ता को बोरो में भरकर रखा गया था उसमें का 3 से 4 बोरा सूखे तेंदूपत्ता को पूरी तरह से बिखेर दिया था।
इतना कुछ नुकसान करने के पाद हाथियों का दल सुबह 10:00 बजे से सेदबाहारा के पहाड़ियों में अपना जमावड़ा जमाए हुए हैं जोकि अभी शाम 5:00 बजे तक हाथियों का दल उसी सेंदबाहारा के पहाड़ियों में 7 घंटे तक वही अड्डा जमाए हुए बैठे हैं इस कारण आसपास के गांव में भारी जैसा देखने को मिल रहा है वह वन विभाग द्वारा सभी ग्राम वासियों को बाहर नहीं निकलने व सावधान रहने की बात कही गई है
अशोक भट्ट वन परिक्षेत्र अधिकारी के मार्गदर्शन पर डिप्टी रेंजर धनेश सिन्हा ने बताया कि हम पिछले 7 घंटे से हाथियों के दल सेंदबाहारा मैं एक ही जगह पर मंडरा रहा है जिसकी मुस्तैदी कालर आईडीके तहत लगातार विभाग द्वारा जारी है फिलहाल आज शाम 5:00 बजे तक किसी भी व्यक्ति को हाथियों के दल ने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है हमारे विभाग द्वारा भी लगातार आसपास क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है फिर भी यदि कोई दुर्घटना घटित होती है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर जायजा लिया जाए राजेश जगत थाना प्रभारी छुरा
रिपोर्टर भूपेंद्र गोस्वामी
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100