छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कुर्की के डर से बीएसआर अपोलो हॉस्पिटल ने निगम में जमा किया 10 लाख रूपये
BHILAI । बीएसआर अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन ने कुर्की से बचने के लिए नगर निगम में 10 लाख रूपये जमा करवाया है। बाकी रकम के लिए अस्पताल प्रबंधन ने निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी में लिखित में 15 जून तक का समय माँगा है। जानकारी के अनुसार निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने बीएसआर अपोलो अस्पताल से 56 लाख की वसूली के लिए कुर्की का नोटिस भेजा था, आदेश जारी होते ही अस्पताल प्रबंधन ने आनन-फानन में आज 28 मई को निगम कोष में 10 लाख रूपये की राशि जमा करायी है। शेष राषि जमा करने के लिए 15 जून तक का मोहलत माँगा गया है।