छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कलेक्टर ने पाटन ब्लाक का किया दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश – पाटन शहर की सुंदरता के लिए शहर को जोडऩे वाली सड़कें होंगी गुलमोहर से गुलजार, डिवाइडर में लगेंगे अमलतास

कलेक्टर ने कहा क्वारंटीन सेंटर में रहवासियों को किसी तरह की दिक्कत न आए

DURG। मनरेगा के काम व्यापक स्तर पर सभी ग्राम पंचायतों में आरंभ किए जाएंगे। क्वारंटीन सेंटर में रह रहे लोगों के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित करने के साथ ही इन चौदह दिनों का उपयोग उनके कौशल संवर्धन के लिए होगा। इस कार्य के लिए जरूरी निर्देश कलेक्टर डाक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने अपने पाटन दौरे के दौरान दिए। उन्होंने पाटन में एसएलआरएम सेंटर, गौठान, कम्युनिटी सेंटर एवं गार्डन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप शहर में सौंदर्यीकरण का कार्य होगा, इसके साथ ही आजीविकामूलक गतिविधियों पर बड़े स्तर पर काम होगा। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र कश्यप एवं एसडीएम श्री विनय पोयाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मनरेगा के काम सभी ग्राम पंचायतों में होंगे- कलेक्टर ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन और उपयोगी संरचनाओं का निर्माण होता है। यह सुनिश्चित करें कि हर ग्राम पंचायत में उपयोगी मनरेगा के काम आरंभ हों तथा बड़े पैमाने पर इनमें रोजगार का सृजन किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोविड आपदा के इस दौर में मनरेगा के माध्यम से लोगों को राहत भी दी जा सकती है और यही अवसर भी है कि बड़ी श्रम शक्ति के उपयोग से गांव में उपयोगी संरचनाओं का निर्माण किया जा सके।

क्वारंटीन सेंटर में होगा कौशल संवर्धन- कलेक्टर ने कहा कि चैदह दिन काफी महत्वपूर्ण होते हैं। इनका उपयोग कर लोगों का कौशल संवर्धन किया जा सकता है। इस कार्य के लिए तत्काल जुटने के निर्देश उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर जैसी जरूरत है वैसा ही कौशल संवर्धन करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि क्वारंटीन सेंटर की नियमित मानिटरिंग होती रहे, ताकि संक्रमण की आशंका को पूरी तरह रोका जा सके। इसके साथ ही इन केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं में किसी तरह की कमी न आने पाये।

शहर को जोडऩे वाली प्रमुख सड़के होंगी गुलमोहर से गुलजार- कलेक्टर ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने के लिए हरीतिमा का दायरा बढाना बेहद आवश्यक है। शहर को प्रमुख शहरों से जोडऩे वाली सडकों के किनारे पर गुलमोहर सहित अन्य पेड़ लगाए जाएंगे। उन्होंने डिवाइडर पर अमलतास अथवा टर्मिनेलिया के पौधे लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे पौधे जल्दी बढते हैं। एक साल के भीतर पूरा क्षेत्र हरियाली से गुलजार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए ट्री गार्ड बांस के बनाये जाएं। यह कार्य स्वसहायता समूह की महिलाएं करें। एसडीएम ने कहा कि अभी सांकरा में महिलाएं यह कार्य कर रही हैं।

एसएलआरएम सेंटर भी देखा कलेक्टर ने

कलेक्टर श्री भूरे ने एसएलआरएम सेंटर और यहां से लगा गौठान भी देखा। अधिकारियों ने बताया कि गौठान में नैपियर घास लगाया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि हार्टिकल्चर विभाग के माध्यम से यह उपलब्ध करा दिया जाएगा। एसएलआरएम सेंटर में बनाये गए खाद का निरीक्षण भी उन्होंने किया। कलेक्टर ने खाद को छूकर देखा। फिर पूछा, इसकी मार्केटिंग के लिए क्या करते हैं। सीएमओ ने बताया कि नजदीक के ही किसान इसे ले जाते हैं। प्लास्टिक वेस्ट को जेके लक्ष्मी सीमेंट द्वारा खरीद लिया जाता है। यहां उन्होंने महिलाओं द्वारा बनाई जा रही अगरबत्ती भी देखी।

कम्युनिटी सेंटर और गार्डन भी देखा- कलेक्टर ने कम्युनिटी सेंटर और गार्डन भी देखा। उन्होंने कहा कि सेंटर बहुत अच्छा बना है। इसमें एकास्टिक भी बेहतर तरीके से करें ताकि आवाज गूंजने की समस्या न हो और इसका काफी अच्छा इस्तेमाल हो सके। उन्होंने कहा कि गार्डन सहित शहर के महत्वपूर्ण भवनों में म्यूरल आर्ट अथवा इस तरह के अन्य आर्ट भी उपयोग करें ताकि शहर की सुंदरता दिख सके। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया और वहां के लिए जरूरी निर्देश भी दिए।

Related Articles

Back to top button