छत्तीसगढ़

पाथवे और सौन्दर्यीकरण के लिए रेवा तालाब पार से निगम ने हटाया अतिक्रमण

DURG ! दीपक नगर वार्ड के रेवा तालाब किनारे सार्वजनिक भूमि पर रंजन सिंह नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से निर्माण कर लिया गया था जिसके कारण रेवा तालाब किनारे पाथवे और सौदर्यीरण का कार्य रुका हुआ था। इस संबंध में संबंधित व्यक्ति को अतिक्रण हटाने का नोटिस दिया गया था लेकिन उन्होनें अपना अतिक्रमण नहीं हटाया था। इसके कारण शुक्रवार को निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार प्रभारी भवन अधिकारी गिरीश दीवान के नेतृत्व में रेवा तालाब किनारे बने अतिक्रमण को हटाया गया । प्रभारी भवन अधिकारी ने बताया रेवा तालाब से आज अतिक्रमण हटाया गया है अब प्रस्तावित जनता की मांग पर यहॉ पाथवे और सौंदर्यीकरण का कार्य किया जावेगा। कार्यवाही के दौरान तहसीदलदार सतेंन्द्र शुक्ला मोहन नगर थाना के पुलिस बल, जी.आर. यादव संतोष मिश्रा, मनीष अगिनोघटरी, मनीष थापा, अनुज राय, राजेन्द्र वर्मा, आदि मौजूद थे। निगम आयुक्त ने आम जनता से अपील कर कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक जगहों या प्रस्तावित जगहों पर किसी भी प्रकार से अतिक्रमण ना करें। अन्यथा निगम द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button