महाराष्ट्र सरकार ने दिया डॉक्टरों को बड़ा तोहफा, इतने गुना बढ़ाई सैलेरी | Maharashtra Govt Hikes Monthly Remuneration of Bonded Doctors | maharashtra – News in Hindi


महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
Maharashtra Hikes Honorarium for Doctors Serving Bonds: डॉक्टरों की सैलेरी में इजाफे की घोषणा करते हुए उद्धव ठाकरे ने का ये उनके संकल्प को और मजबूत करेगा.
Increased honorarium-Rs 75000 instead of 60K for doctors in tribal areas, Rs 85000 instead of 70K for specialist doctors in tribal areas, Rs 70000 instead of 55K for MBBS doctors in other areas&Rs 80000 for specialist doctors in other areas instead of Rs 65K: Maharashtra Govt https://t.co/ao6AFXtTNS
— ANI (@ANI) May 29, 2020
जानिए अब मिलेगी कितनी सैलेरी
उद्धव ठाकरे ने कहा जनजातीय क्षेत्रों में जिन डॉक्टरों को 60 हजार रुपये मिलते थे अब उन्हें 75000 सैलेरी के तौर पर दिए जाएंगे. जनजातीय क्षेत्रों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के लिए 70 हजार के बजाय 85000 रुपये दिए जाएंगे. अन्य क्षेत्रों में एमबीबीएस डॉक्टरों के लिए 55 हजार के बजाय 70000 रुपये और अन्य क्षेत्रों में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के लिए 80000 रुपये के बजाय 65 हजार रुपये सैलेरी के तौर पर दिए जाएंगे.
महाराष्ट्र में सभी एमबीबीएस, एमएस, एमडी, डिप्लोमा और सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टर, जो सरकारी और नगरपालिका मेडिकल कॉलेजों से ग्रेजुएट हैं. उन्हें एक निर्धारित समय के लिए सरकार को अनिवार्य सेवा प्रदान करनी होती है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 29, 2020, 8:17 PM IST